इंदौर में मैट्रो रेल के कमर्शियल रन को CMRS की हरी झंडी

इंदौर: मैट्रो रेल के चीफ कमिश्नर रेल सुरक्षा ने इंदौर में मेट्रो के कमर्शियल रन की अनुमति दे दी है. सीएमआरएस द्वारा अनुमति का पत्र आज शाम को मध्यप्रदेश मैट्रो रेल को मिल गया है. अब मैट्रो रेल के व्यवसायिक संचालन शुरू होने का इंतजार है.मैट्रो के चीफ कमिश्नर रेल सेफ्टी जनक कुमार गर्ग ने पिछले महीने मार्च में 24 और 25 तारीख को व्यवसायिक संचालन के लिया दौरा किया था.

इंदौर मैट्रो रेल के अधिकारियों को अनुमति मिलने का इंतजार था, जो आज पूरा हो गया। सीएमआरएस ने दिल्ली से अनुमति पत्र जारी कर दिया, जो आज शाम इंदौर मैट्रो एक अधिकारियों को मिल गया. ध्यान रहे कि इंदौर में मेट्रो रेल गांधीनगर से टीसीएस चौराहे तक शुरू में पांच स्टेशनों तक ही चलेगी. मैट्रो रेल की शुरुआत कब से होगी? इसका फैसला राज्य सरकार और वरिष्ठ अधिकारी करेंगे.
मुख्यमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
बताया जाता है कि इंदौर मैट्रो रेल को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हरी झंडी दिखाएंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल शुभारंभ में शामिल होंगे. कार्यक्रम तय नहीं है , लेकिन जल्दी ही मैट्रो शहर में दौड़ती नजर आएगी. खास बात यह है कि इंदौर मैट्रो का काम भोपाल के बाद शुरू हुआ था और संचालन इंदौर में भोपाल से पहले शुरू हो जाएगा. भोपाल मैट्रो का काम अभी चल रहा है, जिसका निर्माण कार्य इंदौर से पहले शुरू किया गया था.

Next Post

भारत ब्रिटेन वित्तीय सेवा क्षेत्र, फिनटेक और डिजिटल अर्थव्यवस्था में सहयोग के लिए प्रतिबद्ध

Thu Apr 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लंदन (वार्ता) भारत और ब्रिटेन ने वित्तीय सेवा क्षेत्र, फिनटेक और डिजिटल अर्थव्यवस्था में और संबंधित विनियामक निकायों के बीच सहयोग जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुये आपसी और वैश्विक आर्थिक मुद्दों को संबोधित […]

You May Like

मनोरंजन