जबलपुर: मदन महल स्थित निजी अस्पताल में मरीज की इलाज के दौरान मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद हंगामा शांत हुआ। जानकारी के मुताबिक मंडला निवासी आशीष सिंधिया को पेट और लीवर में समस्या को लेकर आदित्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बुधवार को हंगामा खड़ा कर दिया।
