एएसआई ने 6 घंटे किया काम, गर्भ गृह से मिट्टी हटाई

भोजशाला में मुस्लिम समाज में नमाज की अदा
पीडब्ल्यूडी की टीम ने भी किया निरीक्षण
धार:भोजशाला में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने शुक्रवार को 43 वें दिन 6 बजे से ही सर्वे शुरू कर दिया था. शुक्रवार होने के कारण सर्वे दोपहर तक हुआ क्योंकि मुस्लिम समुदाय यहां नमाज अदा करने आते हैं. बता दें कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार 5 जुलाई तक रिपोर्ट सब्मिट करना है.हिन्दू पक्षकार गोपाल शर्मा के मुताबिक आज शुक्रवार होने के चलते टीम 6 घंटे ही सर्वे का काम कर पाई. गर्भ ग्रह में मिट्टी हटाने का काम हुआ है. दक्षिण दिशा में पत्थरों की दीवार बनाने और पश्चिम की ओर मिट्टी बनाने और पश्चिम की ओर मिट्टी हटाने का काम तेजी से हो रहा है.

भोजशाला के पीछे खेत में जो पॉइंट बनाया था वहां पर काम तेजी से चल रहा है. आज पीडब्ल्यूडी की निर्माण कार्य करने वाली टीम ने भोजशाला का सर्वेक्षण किया. टीम ने देखा कि जहां-जहां भोजशाला में पानी का रिसाव होता है या पानी का रूकाव होता है, वहां कहीं दरारें आ गई हो तो उन्हें ठीक करवाया जा सके. इसके अलावा आज अरबी भाषा पढ़ने वाले कुछ नए सदस्य भी टीम के साथ जुड़े. वहीं, इसी मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होना था. कोर्ट में सुनवाई होना था लेकिन आज केस कोर्ट लिस्टेड नहीं हो पाया, इसी वजह से सुनवाई टल गई. बता दें कि मुस्लिम पक्ष की ओर से लगाई गई एसएलपी पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारी को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब पेश करने के लिए कहा था. अब जल्द ही अगली तारीख की सूचना मुस्लिम पक्ष को दी जाएगी.

मजदूरों की संख्या कम शुक्रवार को एएसआई के 19 अधिकारी, कर्मचारी व 24 मजदूरों के साथ पक्षकारों की मौजूदगी में सर्वे के तहत काम हुआ. एक दिन पहले सिक्कों की सफाई चल रही थी, जो आज भी निरंतर जारी रहेगी. वहीं जीपीआर की टीम द्वारा जो पाईंट लगाए गए थे, वहां पर टेंट लगाकर मिटटी हटाने का काम शुरू किया गया है. भोजशाला परिसर में अंदर की और जो टेंच कर खुदाई की गई थी, यहां पर ब्रशिंग से काम किया जा रहा है. परिसर की संरचनाओं के भागों की प्रकृति को समझने के लिए समय लगेगा.

Next Post

 कदम कदम पर जमीं चाय - नाश्ते की गुमटी

Sat May 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जहां देखो वहां भारी वाहनों का भी कब्जा जबलपुर: शहर की यातायात व्यवस्था की पोल खोलते चाय नाश्ते के ठेले टपरे एवं गुमटी वाले, इसकी तस्वीर कंटगा क्रासिंग से गोरखपुर एवं हाऊबाग मार्ग और रेलवे स्टेशन के […]

You May Like

मनोरंजन