जहां देखो वहां भारी वाहनों का भी कब्जा
जबलपुर: शहर की यातायात व्यवस्था की पोल खोलते चाय नाश्ते के ठेले टपरे एवं गुमटी वाले, इसकी तस्वीर कंटगा क्रासिंग से गोरखपुर एवं हाऊबाग मार्ग और रेलवे स्टेशन के आस-पास के इलाकों में देखने को मिली। कंटगा क्रासिंग से गोखरपुर की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे अवैध रूप से मैकेनिक जोन संचालित किया जा रहा है। इसके कारण यातायात में काफी रूकावटें पैदा होती हैं। सभी दिशाओं से आने वाले वाहन इस मोड़ पर स्थित मैकेनिक जोन के कारण अनियंत्रित भी हो जाते हैं। जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। यह मैकेनिक गण यहां अवैध रूप से बिगड़ी गाडिय़ों को कई दिन तक खड़ी कर उसकी मरम्मत करते हैं एवं मरम्मत हो जाने के बाद सडक़ किनारे लगाकर छोड़ देते है। इन वाहनों के इस तरीके से खड़े रहने के कारण रात के अंधेरे में यह दो पहिया वाहन चालकों को दिखाई ना देने के कारण दुघर्टना की आशंका बनी रहती है।
नाम मात्र का बचा फुटपॉथ
सडक़ किनारे सजे अवैध अतिक्रमणकारियों के कारण पैदल यात्रियों के लिये बनाये गये फुटपॉथ गायब हो चले है। हॉकरों एवं मैकेनिकों के कारण आम जनता को अपनी जान की परवाह किये बिना मुख्य सडक़ पर चलना पड़ता है। जिसके चलते कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
यहां फुटपॉथ पर खड़े हो रहे भारी वाहन
हाऊबाग से गोरखपुर के रास्ते नेपियर टाउन आने वाले मार्ग पर बने फुटपॉथों पर भारी वाहन जमे हुये है। हाऊबाग स्थित लकड़ी के टालों में आये यह भारी भरकम वाहन जनता के चलने के लिये बने फुटपॉथ पर जमे रहते है जानकारों की मानें तो बांस, लकड़ी, प्लाई से लदे यह ट्रक अक्सर इस मार्ग के किनारे बने फुटपॉथों पर आकार दिनभर डेरा डाले रहते है। जिसके चलते शाम के वक्त सैर पर निकलने वाले आमजन और बच्चों को सडक़ का सहारा लेकर चलना पड़ता है। इतना ही नहीं इन भारी वाहनों के आने एवं जाने के समय पूरे मार्ग पर जाम क ी स्थिति भी निर्मित हो जाती है। लोगों की मानें तो गोरखपुर से हाऊबाग मार्ग पर जगह-जगह भारी वाहनों एवं ठेले टपरे वालों का कब्जा रहता है।
इधर प्लेटफार्म क्रमांक 6 के बाहर सजे ठेले टपरे
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रं. 6 के बाहर से उच्च न्यायालय चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे लाइन से चाय पान एवं नाश्तों वालों के ठेले टपरे सजे हुये है। अति आवश्यक मार्ग होने के बाद भी अतिक्रमणकारी सडक़ किनारे अपना स्थान सजाये हुये है इन ठेले गुमटीयों में आने वाले लोग भी अपने वाहन बेतरतीब ढंग से मुख्य सडक़ पर ही खड़े कर निकल जाते है। तमाम बड़े कार्यालय एवं उच्च न्यायालय वाले मार्ग पर इस तरीके से जमे इन अतिक्रमणकारियों पर नगर प्रशासन को कार्यावाही करनी चाहिए। यह अवैध अतिक्रमणकारी रात तक अपना कब्जा इस सडक़ पर जमाये रहते है जिसके चलते आये दिन इस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहता है।
इनका कहना है
प्रशासन की कार्रवाई सब पर और सब जगह की जाती है। रही बात जगह जगह जमे अतिक्रमणकारियों की तो सिलसिले वार तरीके से इन पर करवाई की जा रही है ।
सागर बोरकर , अतिक्रमण अधिकारी