
टमसार।
कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में घूमघूम कर सीआईडी बताकर पैसों की ठगी करने बाले व्यक्ति को टमसार सरपंच मकरंद सिहं एवं ग्रामीणो ने पकडकर कुसमी पुलिस को सौप दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि उसके पास कई दस्तावेज है जिसमें क्षेत्र के कई लोगों का नाम लिखा हुआ है जिसमे पैसे का उल्लेख भी होना पाया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी के द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में बता कर एवं लोगों को गुमराह करके पैसा ठगने का मामला सामने आया है मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय लोगों के द्वारा आरोपी को पकड़ा गया है और उससे पूछताछ की गई तो लोगों को शक हुआ कि यह फर्जी व्यक्ति है जिसे कुसमी थाने ले जाया गया है और उसे पुलिस को सौंपा गया है।
आरोपी का नाम बाबूलाल सिंह उर्फ भारत सिंह पिता धीशाह सिंह बूढ़ाढोल चितरंगी का निवासी होना बताया जा रहा है।
