ढाका 07 अप्रैल (वार्ता) बंगलादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस ने सुस्त आर्थिक विकास और अस्थिरता से जूझ रहे देश के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पत्र लिखकर निर्यात पर लगाए गए 37 प्रतिशत टैरिफ से तीन महीने की राहत मांगी है।
द बिजनेस स्टैंडर्ड बीडी के अनुसार इसके अलावा उन्होंने सभी अमेरिकी निर्यातों पर बंगलादेश के आयात शुल्क में 50 प्रतिशत की कटौती की पेशकश की।
द बिजनेस स्टैंडर्ड बीडी को मिले आधिकारिक पत्र के अनुसार इस कदम का उद्देश्य ढाका को अपने आयात-निर्यात टोल को संशोधित करने और अमेरिका से आयात को बढ़ावा देने के लिए चल रहे नियोजित उपायों को लागू करने के लिए समय देना है।
पत्र में श्री यूनुस ने वाशिंगटन के साथ सहयोग करने और 17 करोड़ लोगों के तेजी से बढ़ते बंगलादेश बाजार में अमेरिकी निर्यात को काफी हद तक बढ़ाने के ढाका के इरादे को स्पष्ट किया।
उन्होंने कहा कि बंगलादेश ‘ऐसी सक्रिय पहल करने वाला पहला देश है।’ उन्होंने आगे कहा,“हम अमेरिका से तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयात करने के लिए बहु-वर्षीय समझौते में प्रवेश करने वाले पहले देश भी हैं और आपके द्वारा एलएनजी निर्यात परमिट पर रोक हटाने के बाद से हम आगे सहयोग की संभावना तलाश रहे हैं।”
श्री युनूस ने पत्र में बंगलादेश को अमेरिकी निर्यात बढ़ाने के अपने उपायों के बारे में विस्तार से बताते हुए लिखा गया है,“हमारी कार्रवाई का मुख्य फोकस कपास, गेहूं, मक्का और सोयाबीन सहित अमेरिकी कृषि उत्पादों के हमारे आयात को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाना है जो अमेरिकी किसानों की आय और आजीविका में योगदान देगा। अमेरिकी कपास के बाजार में तेजी लाने के लिए हम बंगलादेश में समर्पित बॉन्डेड वेयरहाउसिंग सुविधा को अंतिम रूप दे रहे हैं जहां उन्हें शुल्क मुक्त पहुंच मिलेगी।”
पत्र में आगे लिखा गया है,“आपको यह जानकर भी खुशी होगी कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में अधिकांश अमेरिकी निर्यातों पर बंगलादेश का टैरिफ सबसे कम है। हम उपरोक्त अमेरिकी कृषि वस्तुओं के साथ-साथ स्क्रैप धातुओं पर भी शून्य टैरिफ के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम गैस टर्बाइन, सेमीकंडक्टर और चिकित्सा उपकरण जैसे शीर्ष अमेरिकी निर्यात वस्तुओं पर टैरिफ में 50 प्रतिशत की कमी करने पर काम कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा,“हम अमेरिकी निर्यात के लिए कई गैर-टैरिफ बाधाओं को भी हटा रहे हैं। हम कुछ परीक्षण आवश्यकताओं को समाप्त कर रहे हैं, पैकेजिंग, लेबलिंग और प्रमाणन आवश्यकताओं को तर्कसंगत बना रहे हैं और सीमा शुल्क प्रक्रियाओं और मानकों को सरल बनाने जैसे व्यापार सुविधा उपाय कर रहे हैं।”
बंगलादेश अमेरिका को अपने निर्यात पर सबसे अधिक लगाए जाने वाले शुल्कों में से एक है और इस क्षेत्र में सबसे अधिक है। यह नई सरकार के सत्ता में आने के बाद से देश की पहले से ही कमजोर आर्थिक स्थिति को और कमजोर कर रहा है।