इंदौर में मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस

इंदौर : इंदौर बीजेपी ऑफिस में रविवार सुबह पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी का ध्वजारोहण किया गया और कार्यकर्ताओं को मिठाई बांटी गई। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।

नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि यह एकमात्र पार्टी है, जहां एक साधारण कार्यकर्ता प्रधानमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष तक बन सकता है और सभी जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन करता है। सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि वे अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाकर सेल्फी सोशल मीडिया पर साझा करें।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि लोग हमसे पूछते हैं कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कैसे बन गई। इसका जवाब है, इस पार्टी से जो भी कार्यकर्ता एक बार जुड़ता है, वह कभी इसे छोड़ता नहीं है। और जो छोड़ देता है, वह किसी और से नहीं जुड़ पाता।

यह एकमात्र पार्टी है जो देशभक्ति सिखाती है, देश से प्रेम करना सिखाती है

Next Post

भाजपा विधायक हमेशा आगे बढ़कर खेंले-शाह

Mon Apr 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जम्मू (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां जम्मू-कश्मीर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उनसे कार्यकर्ताओं को और मजबूत करने तथा हमेशा आगे बढ़कर खेलने को कहा। […]

You May Like