सिंगरौली। जिला मुख्यालय बैढ़न में स्थित जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बिलौंजी में इन दिनों मौसमी बीमारी सर्दी-जुखाम एवं बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इधर जिला चिकित्सालय अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है।
करीब एक पखवाड़े से दिन और रात के पारे में काफी अंतर से लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरित प्रभाव पड़ रहा है। आलम यह है कि इन दिनों सर्दी, बुखार व खाँसी के पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। यहां रोजाना एक सैकड़ा से अधिक मरीज उक्त बीमारियों से पीड़ित होकर चिकित्सकों के यहां पहुंच रहे हैं।इस संबंध में जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर के चिकित्सक डॉ. राहुल पाठक बताते हैं कि लगातार कई दिनों से मौसम में परिवर्तन होने के कारण ठण्ड-गरम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। कूलर, एसी का अधिक उपयोग एवं फ्रिज के साथ-साथ कोल्डिंग पीने वालों पर इसका ज्यादा असर पड़ रहा है। चिकित्सक के अनुसार मौसम परिवर्तन के अनुसार लोगों को इन बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिये। मौसम परिवर्तन का असर उन लोगों को पर ज्यादा पड़ रहा है। जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी यूम्निटी कमजोर है, वही ज्यादा बीमार होकर आ रहे हैं। साथ ही आग आने वाले दिनों में लू का प्रकोप भी शुरू होने वाला है। इससे बचाव के लिए भी लोगों को ध्यान देना पड़ेगा। फिलहाल मौसम परिवर्तन से वायरल फीवर का प्रकोप से जहां मरीजों की संख्या सरकारी अस्पताल के साथ-साथ निजी नर्सिंग होम एवं क्लीनिकों में बढ़ रही है। अभी तो यह शुरूआत है और आगे आने वाले दिनों में लू का प्रकोप भी परेशान कर देगा।
6 महीने से अस्पताल के दोनों लिफ्ट बन्द
जिला चिकित्सालय में दो लिफ्ट लगे हुये हैं, लेकिन दोनों लिफ्ट पिछले कई महीनों से बन्द पड़े हुये हैं। गंभीर मरीजों को भी सीढ़ियों के सहारे वार्डो के साथ-साथ चिकित्सकों के यहां दिखाने के लिए लाना ले जाना पड़ रहा है। इस समस्या के बारे में कई बार सिविल सर्जन व सीएमएचओ को भी अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद लिफ्ट का मरम्मत कार्य नही कराया जा सका। लिहाजा गंभीर मरीजों को सीढ़ियों के सहारे ही कड़ी मशक्त के बाद ले जाना पड़ रहा है।
सीटी स्केन के पर्ची पर एक्स-रे का चल रहा काम
इधर,करीब दो महीने से एक्स-रे पर्ची-फॉर्म भी नही है। आलम यह है कि सीटी स्केन पर्ची के फॉर्म को फाड़ कर एक्स-रे का पर्ची बनाया गया। इस समस्या से करीब 60 दिनों के अधिक समय से है।
इनका कहना:-
अभी मैं बाहर हूॅ। मुख्यालय वापस आने के बाद ही कुछ बता पाउंगा।
डॉ. देवेन्द्र सिंह
सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर, बैढ़न