2 पक्षों में खूनी संघर्ष:आठ घायल 

जबलपुर। पाटन थाना अंतर्गत  ग्राम बूढी कोनी में दो पक्ष आपस में भिड़  गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी- डंडे और राॅड से  हमला कर दिया। मौके पर अफरा तफरी एवं भगदड की  स्थिति निर्मित हो गई। करीब 8 लोगों को चोट आई, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार

जानकारी के अनुसार बूढ़ी कोनी गांव में शुक्रवार रात मोहन यादव अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठकर आग ताप रहे थे। उस दौरान दीपक यादव अपने रिश्तेदार के साथ वहां से गुजर रहा था। पड़ोस में रहने वाला रमेश बर्मन कुर्सी पर बैठा था। दीपक ने रमेश से खड़े होने को कहा। जिसका बर्मन परिवार ने विरोध किया। इसके बाद दोनों परिवारों में जमकर विवाद हुआ और मारपीट हो गई। दीपक ने  कुंवर राव,  मोहन यादव अन्य ने मिलकर रमेश बर्मन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।  मोहन यादव, दीपक यादव, कुंवर यादव, राजकुमार यादव सहित चार लोग घायल हुए हैं। वही रमेश बर्मन, अनिल बर्मन सहित अन्य को चोटें आई। चीख-पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। यादव और बर्मन परिवार के बीच हुए झगड़े के बाद से गांव में तनातनी का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

Next Post

पूरे देश में अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला जायेगा : कांग्रेस

Sat Dec 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी डॉ भीमराव अंबेडकर के सम्मान में पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित करेगी और पूरे देश में अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला जाएगा। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल […]

You May Like

मनोरंजन