200 साल पुराने पंचायती राम मंदिर के जीर्णोद्धार का काम पूरा

बनखेडी। बनखेडी के प्राचीन मंदिर श्रीराम जानकी पंचायती मंदिर का जीर्णोद्धार का काम पूर्ण हो गया है।आज रामनवमी के दिन श्रीराम दरबार विराजमान हो जाएगें। प्राणप्रतिष्ठा के लिए 4 अप्रैल सुबह से पूजन शुरू हो गया। 5 अप्रैल हवन और आज भगवान दरबार मे विराजमान हो जाएगें। 7 अप्रैल को नगर भंडारे का आयोजन रखा गया है। विवेक माहेश्वरी ने बताया कि बनखेडी का यह मंदिर लगभग दौ साल पुराना है। नगर के लोगों ने एक मत होकर धन संग्रह किया और मंदिर का सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो गया। जीवन लाल मालानी ने बताया कि मंदिर बहुत पुराना है और समय समय पर मंदिर का जीर्णोद्धार होता रहा है उसी श्रृंखला में इस बार भी युवाओं ने उत्साह के साथ ये कार्य पूरा किया है। सभी क्षेत्र के युवाओं से आग्रह है कि सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होवे ।

सामाजिक समरसता का संदेश जाएगा मंदिर से –

मंदिर समिति की बैठक मे बनखेडी ब्लाक की सभी समाजों को आमंत्रित किया गया है। सभी समाज के अध्यक्ष या प्रतिनिधि पूजन करेंगे। मंदिर मे लगे सेवादार दिलीप साहू ने बताया कि मंदिर मे प्राणप्रतिष्ठा और भंडारे में सभी समाज को सामान रुप से आमंत्रित किया है। सामाजिक समरसता का संदेश भी श्रीराम दरबार निकलेगा।

शोभायात्रा और भंडारे मे जुटेगी भीड –

आज 6 अप्रैल को प्राणप्रतिष्ठा के बाद शाम 4 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो स्टेशन हनुमान मंदिर से शंकर चौराहे तक और श्रीराम जानकी मंदिर मे महाआरती के समापन होगा। 7 अप्रैल को नगर भंडारा प्रसादी मंदिर परिसर पर ही की जाएगी।

सुंदर और भव्य बना मंदिर –

मंदिर निर्माण को लेकर राजस्थान धौलपुर का लाल पत्थर और सफेद मार्बल का उपयोग किया गया है। पूरा मंदिर पाम लाइट से रात को जगमगा जाता है। बनखेडी के लोगों मे मंदिर की सुंदरता को लेकर काफी उत्साह है। और कभी से मंदिर का काम देखने वालों का तांता लगा है। मंदिर सभी के आस्था का केंद्र है मंदिर का इतिहास 200साल पुराना है।

Next Post

कावेरी और दीपांशु ने ओलंवियाड परीक्षा के गणित विषय में किया टॉप

Sun Apr 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भैंसदेही। भैंसदेही ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला बड़गांव की कक्षा दूसरी की छात्रा कावेरी उडके ने गणित विषय और कक्षा तीसरी के छात्र दीपांशु कड़वे ने गणित विषय में आयोजित ओलंवियाड परीक्षा में दोनों विद्यार्थियों ने जिले […]

You May Like

मनोरंजन