पटवारी गुजराज की पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृत लोगों के परिजनों से भेंट करेंगे

भोपाल।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 7 अप्रैल, सोमवार को देवास जिले के संदलपुर और हरदा जिले के हांडिया ग्राम के प्रवास पर रहेंगे। पटवारी वहां गुजराज की एक पटाखा फैक्ट्री में हुये विस्फोट में दिवंगत हुये मजदूरों के परिजनों से मुलाकात कर मृतकों को सांत्वना देंगे और उन्हें ढांढस बंधायेंगे।

पटवारी अपने प्रवास कार्यक्रमानुसार 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे कार द्वारा इंदौर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे देवास जिले की खातेगांव तहसील के ग्राम संदलपुर पहुंचेंगे और वहां गुजराज की एक पटाखा फैक्ट्री में हुये विस्फोट में दिवंगत हुये मजदूरों के परिजनों से मुलाकात कर मृतकों को सांत्वना देंगे। पटवारी उसी दिन हरदा जिले के हांडिया पहुंचेंगे जहां पटाखा फैक्ट्री में हुये विस्फोट में दिवंगत मजदूरों के परिजनों से मुलाकात कर मृतकों को सांत्वना देंगे और मृतकों के प्रति श्रृद्वांजलि अर्पित करेंगे।

Next Post

बरही में चोरी की दो वारदातों से सनसनी 

Sat Apr 5 , 2025
कटनी। जिले के बरही में शनिवार रात सनसनीखेज चोरी की दो वारदात को अंजाम दिया गया। पहली वारदात पालतू कुत्ता जर्मन शेफर्ड को बेहोश कर बीएमओ राममणि पटेल के घर में बेखौफ चोरी को अंजाम देते हुए बेसकीमती हीरे का हार, सोने के आभूषण सहित एक लाख से अधिक नगदी […]

You May Like