अदाणी इंटरप्राइजेज का मुनाफा 39 प्रतिशत घटा

अहमदाबाद (वार्ता) अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही में 449 कराेड़ रुपये का सकल लाभ अर्जित किया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 735 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 39 प्रतिशत कम है।

कंपनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में उसकी सकल आय 29630 करोड़ रुपये रही है जो वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही की 29311 करोड़ रुपये की आय की तुलना में मात्र एक प्रतिशत अधिक है।

उसने कहा कि मार्च 2024 में समाप्त वित्त वर्ष में उसका सकल लाभ 3240 करोड़ रुपये रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 2464 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है।

इस वित्त वर्ष में कंपनी की सकल आय 98282 करोड़ रुपये रही है जो वित्त वर्ष 2022-23 की 128734 करोड़ रुपये की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है।

Next Post

नामीबिया में भी यूपीआई जैसी भुगतान प्रणाली

Fri May 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) जैसी तत्काल भुगतान प्रणाली विकसित करने में सहायता के लिए बैंक ऑफ नामीबिया (बीओएन) के […]

You May Like