संजय मल्होत्रा आरबीआई गवर्नर नियुक्त, दास को नहीं मिला सेवा विस्तार

नयी दिल्ली, 09 दिसंबर (वार्ता) वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग के सचिव संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। श्री मल्होत्रा श्री शक्तिकांत दास का स्थान लेंगे।
श्री मल्होत्रा की नियुक्ति के बाद अब साफ हो गया है कि श्री दास को अब सेवा विस्तार नहीं मिला है।
राजस्थान कैडर के 1990 वर्ष के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी श्री मल्होत्रा की नियुक्ति 11 दिसंबर 2024 से तीन वर्षों के लिए की गई है।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने लगातार 11वीं बार नीति गत दरों को यथावत बनाए रखा है जिसमें आम लोगों विशेषकर घर, कार और व्यक्तिगत ऋण लेने वालों को कोई राहत नहीं मिली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य और उद्योग संघों ने कई अवसरों पर ब्याज दरों में नरमी लाए जाने की आवश्यकता बता चुके हैं और इसको लेकर उद्योग संघों ने आरबीआई गवर्नर से अपील भी कर चुके हैं।

Next Post

पहले वर्ष एक लाख बीमा सखी नियुक्त करने का लक्ष्य: मोहंती

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पानीपत 09 दिसंबर (वार्ता) भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई बीमा सखी योजना के तहत पहले वर्ष में एक लाख बीमा […]

You May Like