सागर/भोपाल 12 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज एक यात्री बस के पलटने से करीब 21 यात्री घालय हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जरूआखेड़ा-बांदरी रोड पर एक यात्री बस पलट गई। सड़क से गुजर रहे लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस से घायलों का अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से 7 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बताया गया कि यात्री बस जरुआखेड़ा से बांदरी की ओर रवाना हुई थी। सत्ती घटिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। रेलिंग होने की वजह से बस खाई में गिरने से बच गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस की ड्राइवर सहित 21 यात्रियों को चोट आई है। पुलिस जांच कर रही है।