अफगानिस्तान में एक वर्ष में 6,800 से अधिक शैक्षिक पाठ्यक्रम शुरू

काबुल, 02 अप्रैल (वार्ता) अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने पिछले साल देश भर में 6,800 से अधिक शैक्षिक पाठ्यक्रम शुरू किए हैं।

यहां की स्थानीय मीडिय़ा ने शिक्षा मंत्रालय के निदेशक के हवाले से बुधवार को कहा, “6,800 से अधिक शैक्षिक पाठ्यक्रम शुरू करने से करीब 145305 विद्यार्थियों को लाभ मिला है और लगभग 1,22000 विद्यार्थियों ने स्नातक पास किया है।” अधिकारी के अनुसार, 1404 के फ़ारसी कैलेंडर वर्ष में 1,80,000 लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से 7,200 साक्षरता कक्षाएं बनाई जानी हैं।

उल्लेखनीय है कि गरीबी और दशकों से चले आ रहे संघर्षों के कारण यहां के लाखों लोग शिक्षा से वंचित हैं। विशेषकर, दूरदराज और पहाड़ी इलाकों के लोग शिक्षा से वंचित हैं।

गौरतलब है कि अफ़गानिस्तान की अंतरिम सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण युवतियों को छठी कक्षा से ऊपर की कक्षाओं में जाने की अनुमति नहीं है और युवतियों को अगली सूचना तक विश्वविद्यालयों में जाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Next Post

वियतनाम में मकान में आग लगने से तीन लोंगो की मौत

Wed Apr 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हनोई 02 अप्रैल (वार्ता) दक्षिण वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर में बुधवार तड़के एक दो मंजिला मकान में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। वियतनाम समाचार एजेंसी के अनुसार आग तड़के करीब 03:00 […]

You May Like

मनोरंजन