कोलम्बो, 17 जनवरी (वार्ता) श्रीलंका के दक्षिण एक्सप्रेस-वे में शुक्रवार सुबह विदेशी पर्यटकों को ले जा रही एक बस की सीमेंट से लदे ट्रक से टक्कर होने से बस चालक की मौत हो गई और अन्य 19 पर्यटक घायल हो गये। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिसकर्मी प्रवक्ता के.बी मानथुंगा ने कहा कि यह दुर्घटना दक्षिणी प्रांत में बेलिएट्टा और अपरेक्का के बीच हुई। तेज रफ्तार बस ने आगे चल रहे सीमेंट से लदे ट्रक में टक्कर मार दी।
दुर्घटना में बस चालक की मौत हो गयी और घायल पर्यटकों को तुंरत स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिये पहुंचाया गया। दुर्घटना के समय बस पर 30 पर्यटक सवार थे।
गौरतलब है कि पुलिस ने हाल ही में खुलासा किया कि देश में 2020 से 2024 के बीच सड़क दुर्घटनाओं में 12140 लोगों की जान चली गई है। देश में बसों से जुड़ी दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर श्रीलंकाई अधिकारी यात्री बसों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लाेगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज कर रहे हैं।