मुझे ईदगाह आने से पुलिस ने जानबूझकर रोका: अखिलेश

लखनऊ 31 मार्च (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उन्हे ईदगाह जाने के लिये पुलिस ने जानबूझ कर करीब आधा घंटे तक रोके रखा।

श्री यादव ने ईद के अवसर पर ऐशबाग स्थित ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होने इस मौके पर ऐशबाग स्थित ईदगाह के जाने वाले रास्तों पर भारी बेरीकेडिंग कर रोके जाने पर ऐतराज जताते हुये कहा ईद के अवसर पर काफी लंबे समय से मैं लगातार ईदगाह आ रहा हूं। पुलिस ने आज जानबूझकर मुझे रोका, आधे घंटे तक रोके रखा। बड़ी मुश्किल से जाने दिया और वह भी एक गाड़ी जाने दिया। रोके जाने के कारण का किसी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था। आखिर इसको क्या माना जाए। इसे हम तानाशाही समझे या इमरजेंसी समझे। या इसे यह समझा जाए कि सरकार दबाव बनाना चाहती है और डराना चाहती है,जिससे कि दूसरे धर्मों के त्योहार और कार्यक्रमों में कोई शामिल न होने पाए।”

उन्होने कहा “ मैं बहुत लंबे समय से ईद के मौके पर ईदगाह आ रहा हूं, पहली बार नेताजी मुझे लेकर यहां आए थे। उसके बाद से मैं लगातार आ रहा हूं। लेकिन हमने ऐसी बेरीकेडिंग कभी नहीं देखी थी। ऐसी बेरीकेडिंग इसलिए की गई जिससे कि लोग अपना त्यौहार ना मना पाए। अपने धर्म की परंपराएं और मान्यताएं ना मना पाए।”

श्री यादव ने कहा कि आज संविधान को सबसे बड़ा खतरा है। भाजपा सरकार देश को संविधान से नहीं चला रही है। हमारा देश बहुत बड़ा देश है। हमारी संस्कृति मिली जुली है। हम सब सदियों से मिलकर रहते आए हैं। हम सभी लोग खाने-पीने, पहनावा, बोली, भाषा से एक दूसरे से मिले हुए हैं। हम सभी की कामना है कि हमारा देश मिली जुली संस्कृति से आगे बढ़े, तरक्की करें। सभी लोग आपसी एकता, भाईचारे और सद्भाव के साथ आगे बढ़े।”

एक सवाल के जवाब में श्री यादव ने कहा “गाय को हमसे बेहतर बीजेपी के लोग नहीं जानते होंगे। भाजपा के जो लोग पोस्टर लगा रहे हैं, और जो चैनलों में डिबेट कर रहे हैं, वह गाय के संरक्षण के लिए काम करें। वे लोग भी गाय के संरक्षण, संवर्धन और गाय कैसे पले, बढ़े उसके लिए काम करे।”

श्री यादव ने कहा कि भाजपा के लोग गिनती नहीं बताते हैं कि गाय और सांड़ कितने हैं। बजट कहां खर्च हो रहा है वह भी नहीं बताते हैं। हर महीने कितनी गायों की जान जा रही है, वह भी संख्या नहीं बताते हैं। भाजपा सरकार बताएं कि हर महीने कितनी गायों की जान जा रही है। भाजपा यह सब सब बहस बुनियादी सवालों से ध्यान हटाने के लिए छेड़ती है। भाजपा नहीं चाहती कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की आय दोगुनी करने, नौकरी रोजगार, निवेश जैसे सवालों पर चर्चा हो। भाजपा सरकार चरम पर पहुंच चुके भ्रष्टाचार को छुपाना चाहती है। इनका ईज आफ डूइंग बिजनेस करप्शन और कमीशन का शिकार हो गया है।

श्री यादव ने ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रसीद फिरंगी महली के ईदगाह जाकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। फिर वे पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान बबलू के आवास के बाद टीलेवाली मस्जिद पहुंचे और वहां उन्होंने सभी को ईद की बधाई दी।

 

 

 

 

Next Post

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने कठुआ मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों से मुलाकात की

Mon Mar 31 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जम्मू 31 मार्च (वार्ता) केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कठुआ मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों से सोमवार को मुलाकात की। श्री सिन्हा ने सार्जेंट बलविंदर सिंह चिब, सार्जेंट जसवंत सिंह, एचसी […]

You May Like

मनोरंजन