साओ पाउलो, 31 मार्च (वार्ता) दक्षिणी ब्राजील के पराना राज्य में रविवार सुबह एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक शिशु घायल हो गया। यह जानकारी स्थानीय अग्निशमन विभाग ने दी।
ट्रक चालक के अनुसार, चोपिनज़िन्हो नगरपालिका में बीआर-373 राजमार्ग के एक मोड़ पर कार विपरीत लेन में आ गई और उसके वाहन से टकरा गई।
घटनास्थल पर पहुंचने पर, दमकलकर्मियों ने एक वर्षीय शिशु को अपनी मां की गोद में रोते हुए पाया, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। बच्ची को मामूली चोटें आईं, जिसे पड़ोसी शहर पाटो ब्रैंको के एक अस्पताल में भर्ती किया गया।