घंटाघर से धार्मिक ध्वज निकालने पर विवाद के बाद नपा CMO को पोती कालिख 

दमोह.शहर के घंटाघर पर हिंदुओं द्वारा लगाए गए धार्मिक ध्वजों को नगर पालिका द्वारा निकालने का प्रयास करने पर विवाद हो गया. जिसके बाद शनिवार दोपहर हिन्दू संगठन और भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा घंटाघर पर सीएमओ के खिलाफ चकजाम कर दिया. इसी दौरान कुछ लोगों ने नगर पालिका सीएमओ के आवास पर जाकर उनके मुंह पर कालिख पोत दी.

इधर भाजपा और हिंदू संगठन से जुड़े लोग घंटाघर पर प्रदर्शन कर उनके निलंबन की मांग करते रहे.

सड़क जाम होने से आवागमन बंद हो गया। केवल आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों को निकालने की अनुमति दी जा रही थी. उनकी मांग थी कि तत्काल सीएमओ को सस्पेंड किया जाए क्योंकि वह धर्म विरोधी है.इसके बाद सभी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसपी, कलेक्टर से मुलाकात कर सीएमओ प्रदीप शर्मा को तत्काल निलंबित कर माफी मांगने की बात कही. करीब एक घंटे यह बैठक चली और कलेक्टर,एसपी ने प्रतिवेदन सरकार को भेजने की बात कही.

भाजपा नेता सतीश तिवारी ने कहा कि ऐसे लोग जो सनातन धर्म के विरोधी हैं उनके खिलाफ हमारा विरोध है. नवरात्रि शुरू होने वाली है और इसलिए शहर के घंटाघर पर हर साल की तरह इस साल भी सजावट की जा रही थी और धार्मिक ध्वज लगाए जा रहे थे, लेकिन सीएमओ प्रदीप शर्मा ने अपने कर्मचारियों को भेज कर धार्मिक ध्वज निकलवाना शुरू कर दिया.जब हम लोगों को पता चला तो हम मौके पर पहुंचे और हमने विरोध किया है.

हिंदूवादी संगठन के लोग बोले माफी मांगे सीएमओ

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अंजू खत्री ने बताया, हम कलेक्टर से दो बिंदुओं पर बात करने आए थे. पहला कि सीएमओ शर्मा सामूहिक रूप से माफी मांगे. दूसरा उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए,कलेक्टर ने निलंबन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया है.

*एसपी ने कहा कुछ गलत मेसेज पास हुआ*

एसपी श्रुतिकीर्ति सोमवंशी का कहना है कि कुछ गलत मेसेज पास हुआ है. मामले में उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाएंगे, जांच करेंगे कि यह घटना क्यों हुई.भविष्य में ऐसा न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा. दोनों पक्षों से बात करके इसका समाधान निकाला जाएगा.

*कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया*

नवरात्रि के पूर्व घंटाघर पर शुक्रवार रात हिंदूवादी संगठन द्वारा ध्वज लगाया जा रहा था.नपा कर्मचारियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका, इस कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई. कर्मचारियों का कहना था कि नपा सीएमओ के आदेश पर ऐसा किया गया है. इस मामले में संबंधितों को नोटिस जारी किया गया है.

तीन सदस्यीय जांच दल गठित

29 मार्च 2025 को दमोह नगर स्थित घंटाघर चौक पर चैत्र नव वर्ष के अवसर पर लगाए गए धार्मिक ध्वजों को हटाए जाने की घटना एवं इस घटना से जुड़े अन्य संपूर्ण तथ्यों की विस्तृत एवं सूक्ष्म जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। गठित दल में अपर जिला दण्डाधिकारी मीना मसराम अध्यक्ष तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी उप संभाग हटा राकेश सिंह मरकाम एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) उप संभाग हटा प्रशांत सिंह सुमन सदस्य नियुक्त किये गये है.

Next Post

पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान में 10 लोग मारे गए

Sun Mar 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस्लामाबाद, 30 मार्च (वार्ता) उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सैन्य अभियान में शुक्रवार रात कम से कम 10 लोग मारे गए। एक सुरक्षा सूत्र ने ने यह जानकारी दी। सुरक्षा सूत्र ने शनिवार को […]

You May Like

मनोरंजन