गुरुग्राम, 29 मार्च (वार्ता) अंतरा सीनियर केयर के डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर कारोबार अंतरा एजीईजी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए यहां अपना पहला स्टोर खोलने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि यह स्टोर वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्थ और वेलनेस से जुड़े समाधानों के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन होगा। अंतरा एजीईजी को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह वरिष्ठ नागरिकों को इनोवेटिव प्रोडक्ट और विशेषज्ञ सहायता
के माध्यम से सुखद और सहज वृद्धावस्था का अनुभव करने में सक्षम बना सके। इस स्टोर का उद्घाटन अभिनेत्री शबाना आजमी ने किया, जिन्होंने सीनियर केयर क्षेत्र में एजीईजी द्वारा लाई गई इनोवेशन की सराहना की।
एजीईजी के साथ, वरिष्ठ नागरिक अब एक बेहतर प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते हैं जो क्रोनिक बीमारियों का सही तरह के देखभाल करने में उनकी मदद करेगा और प्रभावी सेल्फ-केयर प्रोटोकॉल्स अपनाने के लिए इनोवेटिव प्रोडक्ट और पर्सनलिज्ड केयर को साथ लाएगा।
गुरुग्राम के स्टोर वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। इस स्टोर में वैज्ञानिक रूप से डिजाइन किए गए उत्पादों और सेवा-आधारित समाधानों का एक यूनिक कलेक्शन मिलेगा। इस क्षेत्र के अग्रणी विशेषज्ञों के सहयोग से विकसित ये उत्पाद आसानी से इस्तेमाल, सुरक्षा और प्रभावशीलता सुनिश्चित करते हैं।
स्टोर लॉन्च के अवसर पर अंतरा सीनियर केयर की कार्यकारी अध्यक्ष तारा सिंह वचानी ने कहा, “ एजीईजी के माध्यम से हमारा लक्ष्य वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ, खुशहाल और अधिक स्वतंत्र जीवन जीने के लिए सक्षम बनाना है। यह केवल एक रिटेल स्पेस नहीं है, बल्कि एजीईजी साइंस-आधारित उत्पादों, विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में और टेक्नोलॉजी को एक साथ लाकर वरिष्ठ नागरिकों की आवश्यकताओं को पूरा करता है। यह पहल अंतरा की उस दृष्टि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सीनियर केयर में बदलाव लाने और वरिष्ठ नागरिकों तथा उनके परिवारों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने के लिए समर्पित है।”
अंतरा सीनियर केयर के एमडी और सीईओ रजित मेहता ने कहा, “ भारत में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में विशेष रूप से उनके लिए बनाए गए उत्पादों और सेवाओं की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक हो गई है। हमारा उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले, वरिष्ठ नागरिकों पर केंद्रित समाधानों को आसानी से सुलभ बनाना है, ताकि सभी को सम्मानजनक और स्वतंत्र जीवन जीने का अवसर मिले। गुरुग्राम में हमारे पहले फिजिकल स्टोर का शुभारंभ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो हमारे विश्वसनीय पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में एक और कदम है। यह हमारे मौजूदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को और मजबूत करेगा, जहां वरिष्ठ नागरिक और देखभाल करने वाले हमारे उत्पादों को देख सकते हैं और उन तक आसानी से पहुंच बना सकते हैं।”