
रियो डी जेनेरो, 28 मार्च (वार्ता) ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने गुरुवार को अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के हाल ही में लगाए गए आयात शुल्क की आलोचना की, तथा चेतावनी दी कि उनका देश अमेरिका के विरुद्ध पारस्परिक व्यापार उपाय कर सकता है। ब्राजील के राष्ट्रपति कार्यालय ने यह रिपोर्ट दी।
श्री लूला दा सिल्वा ने जापान की अपनी आधिकारिक यात्रा के अंत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं सभी देशों के सभी उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने की इस नीति के साथ अमेरिकी सरकार के व्यवहार से बहुत चिंतित हूं।”
उन्होंने ऑटोमोटिव आयात पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने के ट्रम्प के फैसले पर भी चिंता व्यक्त की, तथा कहा कि इस तरह के संरक्षणवादी उपायों से अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए वाहन की कीमतें बढ़ जाएंगी तथा इससे मुद्रास्फीति और उच्च ब्याज दरें बढ़ सकती हैं।
श्री लूला दा सिल्वा ने कहा, “मैं चिंतित हूं क्योंकि अंततः मुक्त व्यापार को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। मैं चिंतित हूं क्योंकि बहुपक्षवाद को पराजित किया जा रहा है। मैं चिंतित हूं क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति दुनिया के शेरिफ नहीं हैं, वह सिर्फ अमेरिका के राष्ट्रपति हैं।”
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में ब्राजील के स्टील और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने के अमेरिका के फैसले पर श्री लूला दा सिल्वा ने कहा कि उनकी सरकार इस मामले को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में ले जाएगी।
उन्होंने कहा, “हम हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकते। हम विश्व व्यापार संगठन से अपील करेंगे और अगर वह विफल हो जाता है, तो हम पारस्परिकता लागू करेंगे, अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क स्थापित करेंगे।”
श्री लूला दा सिल्वा ने कहा कि एकतरफा संरक्षणवाद वैश्विक आर्थिक सहयोग को नुकसान पहुंचाता है और बहुपक्षवाद को कमजोर करता है, उन्होंने उम्मीद जताई कि नवीनतम अमेरिकी आयात शुल्क से प्रभावित अन्य देश भी अपना मामला डब्ल्यूटीओ में लाएंगे और यदि आवश्यक हो तो पारस्परिक उपाय अपनाएंगे।