
सिंगरौली।चितरंगी व जियावन थाना के कुन्दवार चौकी क्षेत्र में चार मासूमो की जल समाधि होने से मौत हो गई है। इस घटना के चलते गांव में मातम का माहौल निर्मित हो गया है। दोनों थाना क्षेत्रों की घटनाओं को लेकर पुलिस ने मामले की तफ्तिश में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चितरंगी थाना क्षेत्र के कोरसर-लौआर बॉर्डर स्थित गोपद नदी में आज तकरीबन 12:30 बजे पॉच नाबालिक बच्चे नहाने गये थे। जहां गोपद नदी में नहाने के दौरान पार्वती पिता सुनिल उम्र 9 वर्ष निवासी पिपरा व लाला कोल पिता मकसूदन कोल उम्र 13 वर्ष निवासी पिपरा थाना बहरी की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। वही तीन बच्चों को लालता कोल के द्वारा बचा लिया गया। जहां मृतक बच्चों का शव पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द किया है। वही चितरंगी थाना क्षेत्र के ही बरहट गांव में आज दिन गुरूवार को तकरीबन 5 बजे सुभद्रा विश्वकर्मा उम्र 3 वर्ष निवासी झखरावल अपने नाना राजेन्द्र विश्वकर्मा के घर आई थी। घर के पास ही नाद में पानी भरा हुआ था। जहां बच्ची नाद में भरे पानी में डूब गई। जहां उसकी डूबने से मौत हो गई। इधर जियावन थाना क्षेत्र के कुन्दवार चौकी अंतर्गत लोहरा गांव में कुएं के पास मासूम पुष्पेन्द्र सिंह गोड़ पिता हरीशंकर सिंह गोड़ उम्र 5 वर्ष खेल रहा था। खेलते-खेलते मासूम कुएं में गिर गया। जब परिजन देखे कि मासूम पुष्पेन्द्र नही दिख रहा है तो खोजने लगे। कहीं नही मिला तब कुएं में देखा तो मासूम का शव उतराया हुआ था। जहां कुन्दवार पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पंचनामा करते हुये शव को पीएम कराते हुये परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग कायम कर मामले को विवेचना ले लिया गया है। दोनों थानों में घटी घटना से चार मासूमो की मौत होने के चलते गांव में मातम का माहौल निर्मित हो गया है।
