तुलावटी संघ अध्यक्ष की पिटाई से नाराज तुलैयों ने काम बंद किया घंटों चला विरोध

 

सतना। कृषि उपज मण्डी परिसर में बुधवार को उस वक्त जबरदस्त हंगामा शुरु हो गया जब तुलावटी और व्यापारी आमने-सामने आ गए. देखते ही देखते तुलावटी संघ के अध्यक्ष के साथ मारपीट का मामला इतना गर्म हो गया कि मण्डी परिसर का गेट बंद करते हुए विरोध प्रदर्शन होने लगा. मण्डी सचिव और पुलिस द्वारा लगातार दी जा रही समझाइस का भी घंटों बाद तब असर हुआ जब संबंधित व्यापारी का लाइसेंस निरस्त किए जाने का आश्वासन मिला.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि उपज मण्डी में हर रोज की तरह बुधवार को भी किसानों द्वारा अपना अनाज बेचने, मजदूरों द्वारा उसे छान-बीन कर ढेर लगाने और व्यापारियों द्वारा बोली लगाकर अनाज तौलवाने जैसा कार्य सुचारु तौर पर चल रहा था. इसी दौरान तौल से जुड़ी किसी बात को लेकर कुछ व्यापारी और तुलावटी के बीच विवाद शुरु हो गया. विवाद गर्माता देख तुलावटी संघ के अध्यक्ष शरद परौहा भी मौके पर पहुंच गए. जब शरद ने तुलावटी के पक्ष की ओर से बोलना शुरु किया तो व्यापारी भडक़ गया. लिहाजा विवाद बढ़ते हुए झूमाझटकी और फिर मारपीट तक पहुंच गया. हलांकि कुछ ही देर में बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया गया. लेकिन मारपीट की घटना से आक्रोशित तुलावटी और मजदूर एक साथ खड़े हो गए. देखते ही देखते मण्डी परिसर का गेट बंद करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जाने लगा. सैकड़ों लोगों की भीड़ द्वारा काम बंद कर नारेबाजी होती देख मण्डी सचिव को भी मामले की गंभीरता का एहसास होने लगा. लिहाजा पुलिस को फोन करते हुए घटना की जानकारी दे दी गई. मौके पर पहुंची कोलगवां पुलिस के साथ मण्डी सचिव ने तुलावटी से चर्चा करते हुए समझाइस देने की कोशिश की. इस तुलावटी ने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि मारपीट करने वाले व्यापारी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पहले गिरफ्तार किया जाए, उसके बाद ही मण्डी खुलेगी. काफी देर तक मान-मनौव्वल जारी रही, लेकिन व्यापारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग जस की तस खड़ी रही. काफी समय बाद जब मण्डी सचिव द्वारा इस बात का आश्वासन दिया गया कि व्यापारी का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी. तब कहीं जाकर तुलावटी काम पर वापस लौटने को राजी हुए.

Next Post

पन्ना-कटनी एवं खजुराहो में स्वीकृत हुए 25,730 प्रधानमंत्री आवास

Thu Mar 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को लोकसभा में गरीबों को दिए जा रहे पक्के आवास का मुद्दा उठाया। उन्होंने पूछा कि मध्यप्रदेश और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों में कितने प्रधानमंत्री आवास […]

You May Like

मनोरंजन