तेज बारिश से नदी -नाले उफान पर नेमावर में भी नर्मदा का जल स्तर बड़ा
खातेगांव
आंचल में बीते तोन दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते कई नदी नाले तूफान पर है ।जिसके चलते कई मार्गों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। तेज बारिश और नदी नाले उफान पर होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ,और लोगों को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में हालत चिंताजनक है वहां जहां खेत जलमग्न हो गए हैं । इधर नेमावर में नर्मदा का जलस्तर भी लगातार बारिश के चलते बढ़ता जा रहा है। इसके चलते प्रशासन भी अलर्ट मोड में नजर आ रहा है।
उल्लेखनीय है कि मानसून के दस्तक देने के साथ पिछले दो दिनों से अचल में जमकर बारिश हो रही है
इस वजह से सभी छोटे बड़े नदी नाले उफान पर है। इसके चलते कई गांव का तहसील एवं जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। लगातार बारिश से कई गांव टापू में तब्दील हो गए इधर तेज बारिश के चलते कई लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गए घरों में पानी घुसने से लोगों की गृहस्ती का सामान अनाज आदि नष्ट हो गया ।जिससे उन्हें विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की जन हानि का कोई समाचार नहीं हे।
——
फोटो नदी नाले उफान पर