एक डॉक्टर के सहारे संचालित हो रहा है बहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

० स्टाफ और संसाधनों की कमी से मरीजों का इलाज प्रभावित, 10 बिस्तरा अस्पताल में भगवान भरोसे मरीजों का उपचार

नवभारत न्यूज

सीधी/बहरी 5 जनवरी। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन एक डॉक्टर के सहारे किया जा रहा है। स्टाफ और संसाधनों की कमी के चलते मरीजों का इलाज प्रभावित है। 10 बिस्तरा अस्पताल में भगवान भरोसे ही मरीजों का इलाज हो रहा है।

ऐसे ही अव्यवस्थाओं से तहसील मुख्यालय बहरी में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी जूझ रहा है। यहां एक चिकित्सक के सहारे अस्पताल का संचालन करने की औपचारिकताएं निभाई जा रही हैं। सुविधाओं के अभाव की बात की जाए तो जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सब जगह यही हाल है। ना पर्याप्त स्टाफ है न हीं अन्य सुविधाएं। केवल सरकार की बनाई इमारतें और लंबे चौड़े बोर्ड है लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं का क्या हाल है यह वहां के निवासी ही बता सकते हैं। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावल अंतर्गत संचालित 10 बिस्तर वाला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरी कर्मचारियों और सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। यहां केवल प्रसूति महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी कराई जाती है और केवल इसीलिए अस्पताल की इतनी बड़ी बिल्डिंग बनाई गई है। अन्य सुविधाओं की बात करें तो यहां मलहम पट्टी करने वाला तक कोई नहीं है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरी में केवल एक डॉक्टर पदस्थ है। जिनके जिम्मे आसपास के करीब तीन सैकड़ा से ज्यादा गांवों के लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल है। इनके सहयोग के लिए एक एएनएम, तीन स्टाफ नर्स है और एक लैब टेक्नीशियन है। लेकिन यहां पर ना तो ड्रेसर है ना ही कम्पाउंडर हैं। कहने को तो यहां 131 तरह की दवाई होनी चाहिए लेकिन मिलती कितनी है यह वहां के लोग ही बता सकते हैं। यहां की अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि आसपास कहीं अगर कोई दुर्घटना या एक्सीडेंट हो जाए तो उन्हें प्राथमिक उपचार देने वाला तक यहां कोई नहीं है। आनन-फानन में घायल मरीजों को जिला चिकित्सालय की ओर भेजा जाता है। कई बार मरीज वहां पहुंचते हैं और कई बार आधे रास्ते में ही अव्यवस्थाओं के चलते दम तोड़ देते हैं। ऐसे में कई बार मरीजों को समुचित स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ना मिलने के कारण उन्हें झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में भी जाना पड़ता है। शायद यही कारण है कि इस क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है और हद तक इनके द्वारा अस्पताल का बोझ कम किया जाता है तभी तो झोलाछापों पर कोई कार्यवाही भी नहीं होती। बहरी तिराहा एवं उसके आसपास झोलाछाप डॉक्टरों की इस तरह से क्लीनिक संचालित हो रही हैं जैसे वह एमबीबीएस डिग्रीधारी हों।

००

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बनी हुई है कमी

शासन स्तर से चलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं जिले और जिले के कोने-कोने में पहुंचते ही अपना दम तोड़ देती है। लाचार प्रबंधन और लापरवाह प्रशासन के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं बेहाल पड़ी हुई है। जिले के जिम्मेदार आला अधिकारी इन स्वास्थ्य केन्द्रों की ओर कभी ध्यान ही नहीं देते। मुख्यालय में अपनी कुर्सी पर जमे हुए उसी की निगरानी में लगे रहते हैं और मैदानी अमला अपने कार्य में व्यस्त रहता है। आए दिन लोगों की शिकायतें और समस्याएं विभिन्न माध्यमों से उभर कर सामने आती हैं लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग के ज्यादातर अधिकारी-कर्मचारी कुंभकरणी निद्रा में लीन है और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्राइवेट अस्पतालों एवं बाहर के जिलों की ओर रुख करना पड़ता है। कागजों में भले ही व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद दिखाया जा रहा हो लेकिन सरकारी अस्पताल में जाने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को ही संकट के समय इसका आभास होता है।

००

इनका कहना है

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरी में एक और चिकित्सक की आवश्यकता है। क्षेत्र बड़ा है जिसके कारण यहां मरीजों की संख्या भी ज्यादा रहती है। यहां ना तो ड्रेसर है ना ही कम्पाउंडर। एक एएनएम, 3 स्टाफ नर्स और एक लैब टेक्नीशियन के सहारे यहां लोगों का इलाज किया जा रहा है। एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जो स्टाफ और सुविधा होनी चाहिए। उनका कुछ हद तक यहां अभाव है जिसे लेकर कई बार जिले से लेकर ऊपर तक पत्राचार किए गए हैं लेकिन अभी तक समाधान हासिल नहीं हो सका। उपलब्ध संसाधनों के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है।

डॉ.अमित वर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरी

०००००००००००००००

Next Post

भारतीय मानक ब्यूरो ने औद्योगिक बैठक के साथ मनाया स्थापना दिवस

Sun Jan 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। भारतीय मानक ब्यूरो, नोएडा शाखा कार्यालय ने अपने स्थापना दिवस को ग्वालियर जिले के एक निजी होटल मे सफल औद्योगिक बैठक आयोजित कर मनाया। यह आयोजन मानकीकरण, गुणवत्ता और नवाचार पर चर्चाओं को बढ़ावा देने की […]

You May Like

मनोरंजन