एनबीसीसी और महाप्रीट ने 25000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए किया करार

मुंबई, 27 मार्च (वार्ता) देश की प्रमुख बुनियादी ढांचा कंपनी एनबीसीसी (इंडिया) ने महाराष्ट्र में 25 हजार करोड़ रुपये की आवासीय और शहरी परियोजनाओं के लिए महात्मा फुले अक्षय ऊर्जा और बुनियादी ढांचा प्रौद्योगिकी (महाप्रीट) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि इस सहयोग का लक्ष्य परामर्श, शुल्क-आधारित, ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) और पुनर्विकास परियोजनाओं को शुरू से अंत तक संयुक्त रूप से पूरा करना है।

एनबीसीसी ने कहा कि दिल्ली में अपने सफल पुनर्विकास अनुभव के बाद अब वह पहली बार महाराष्ट्र में इस क्षेत्र में कदम रख रही है, जिससे राज्य के शहरी परिदृश्य में बदलाव की उम्मीद है।

इस साझेदारी के तहत ठाणे नगर निगम में क्लस्टर विकास, डेटा सेंटर, नवीकरणीय ऊर्जा पहल, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में झुग्गी पुनर्वास और प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत किफायती आवास जैसी प्रमुख परियोजनाओं पर काम होगा। एनबीसीसी के अनुसार, “इन 25 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को अगले तीन से पांच वर्षों में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।”

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

Thu Mar 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा […]

You May Like

मनोरंजन