जबलपुर: जिला न्यायालय में अधिवक्ता संघ कार्यालय में पहले एक पक्ष से पहुंचे दो लोगों ने महिला अधिवक्ता के साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी। ओमती पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक श्रीमती जयंती तिवारी अधिवक्ता है जिहोंने जिला अधिवक्ता संघ कार्यालय में परवीन अली एवं मोहम्मद अली के खिलाफ एक आवेदन दिया था.
जिसके चलते दोनों पक्षों को कार्यालय में अपना पक्ष रखने के लिये बुलाया गया था। जिला अधिवक्ता संघ प्रांगण में परवीन अली एवं मोहम्मद अली द्वारा पुराने रिपोर्ट की बात को लेकर जयंती तिवारी से अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
