नर्मदा नदी में उतराती मिली महिला की लाश

जबलपुर: बरगी थाना अंतर्गत मंगेली घाट नर्मदा नदी में एक महिला का शव उतराता हुआ मिला। मृतिका कौन है और उसने आत्महत्या की है या वह किसी हादसे का शिकार हुई इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक मनीष 41 वर्ष निवासी चूल्हा गोलाई तिलवारा ने सूचना दी कि वह अपने काम से मंगेली आया था उसे जानकारी मिली कि नर्मदा नदी में एक महिला का शव मिला है, पास जाकर देखा पहचान नहीं हो पायी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। अज्ञात महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष होगी जिसकी शिनाख्तगी के प्रयास जारी है।

Next Post

यूपी की सरकारी एम्बुलेंस गुना में बेच रही खरबूजे

Thu Mar 27 , 2025
गुना:आज निचला बाजार स्थित फल मंडी में एक अनोखा दृश्य देखकर लोग चौंक गए। दरअसल, एक नई-नवेली एम्बुलेंस फल मंडी में आकर रुकी तो लोगों को लगा शायद किसी बीमार व्यापारी या मजदूर को लेने आई है। लेकिन एम्बुलेंस का दरवाजा जैसे ही खुला तो लोगों की हंसी नहीं रुक […]

You May Like