जबलपुर: बरगी थाना अंतर्गत मंगेली घाट नर्मदा नदी में एक महिला का शव उतराता हुआ मिला। मृतिका कौन है और उसने आत्महत्या की है या वह किसी हादसे का शिकार हुई इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मनीष 41 वर्ष निवासी चूल्हा गोलाई तिलवारा ने सूचना दी कि वह अपने काम से मंगेली आया था उसे जानकारी मिली कि नर्मदा नदी में एक महिला का शव मिला है, पास जाकर देखा पहचान नहीं हो पायी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। अज्ञात महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष होगी जिसकी शिनाख्तगी के प्रयास जारी है।
