ईरान, तुर्की ने गाजा, लेबनान पर इजरायली हमलों को रोकने के लिए मुस्लिम देशों से किया आह्वान

तेहरान, 25 मार्च (वार्ता) ईरानी विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची और उनके तुर्की समकक्ष हकन फिदान ने गाजा और लेबनान के खिलाफ इजरायल के नए हमलों को रोकने के लिए मुस्लिम देशों से और प्रयास करने का आह्वान किया है।

ईरानी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सोमवार को एक फोन कॉल में, दोनों पक्षों ने पश्चिम एशिया क्षेत्र में नवीनतम घटनाक्रमों, विशेष रूप से फिलिस्तीन की स्थिति, गाजा और लेबनान पर इजरायल के हमलों की बहाली, यमन पर अमेरिकी हवाई हमलों के साथ-साथ साझा हित के अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

श्री अराघची ने हमास और हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष विराम समझौतों का उल्लंघन करते हुए गाजा और लेबनान के खिलाफ इजरायल के “अपराधों और आक्रामकता” की निंदा की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय विशेष रूप से मुस्लिम और क्षेत्रीय देशों से इजरायल के “अपराधों” को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया।

श्री अराघची ने यमन के खिलाफ अमेरिकी हवाई हमलों की भी निंदा की, तथा “मुस्लिम राज्यों के खिलाफ आक्रामकता और पश्चिम एशिया क्षेत्र में असुरक्षा और अस्थिरता को बढ़ने से रोकने के लिए क्षेत्रीय देशों के बीच आगे सहयोग और समन्वय के महत्व पर बल दिया।”

श्री फिदान ने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों के लिए कूटनीतिक समाधान खोजने के लिए अपने देश की तत्परता व्यक्त की।

Next Post

टेस्ला के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई 'आतंकवाद' : मस्क

Tue Mar 25 , 2025
वाशिंगटन, 25 मार्च (वार्ता/स्पूतनिक) अमेरिकी अरबपति एवं ‘स्पेसएक्स’ के संस्थापक एलन मस्क ने अपनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई को “आतंकवाद” बताया है। श्री मस्क ने ‘एक्स’ पर कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि टेस्ला स्टोर में गोलियां चलाना और सुपरचार्जर को जलाना आतंकवाद […]

You May Like