डीपीएस विंध्यनगर में अध्ययनरत हंै सभी छात्र
विंध्यनगर : सत्र 2023-2024 के लिए आयोजित जेईई मुख्य परीक्षा परिणामों की घोषणा के साथ ही डीपीएस विंध्यनगर के 11 छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का परचम लहराते हुए विद्यालय को पुन: गौरवान्वित करने का श्रेष्ठ अवसर प्रदान किया।गौरतलब है कि प्रतिवर्ष आईआईटी सरीखे उत्कृष्ट तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। डीपीएस विंध्यनगर के मेधावी छात्र-छात्राओं ने पूर्व की भाँति ही अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन को दोहराते हुए पुन: विद्यालय का मस्तक को गौरव से ऊँचा कर दिया। इस परीक्षा में विद्यालय के कुल 50 छात्र-छात्राओं में से11 छात्र-छात्राओं ने चयनित हो कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
जेईई मुख्य परीक्षा में 98 परसेंटाइल के साथ सूर्यांश कुलश्रेष्ठ ने प्रथम, 96.49 परसेंटाइल के साथ अंकित ने द्वितीय तथा 95.73 परसेंटाइल के साथ शशांकमणि त्रिपाठी ने तृतीय स्थान अर्जित किया। शेष अन्य 8 विद्यार्थियों ने भी उच्च परसेंटाइल हासिल करते हुए शीर्ष वरीयता क्रम में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। विद्यार्थियों की इस अपार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जनार्दन पाण्डेय ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी। इस अभूतपूर्व सफलता के लिए उन्होंने विद्यार्थियों के अभिभावकों एवं विद्यालय के शिक्षकों को भी सराहा। प्राचार्य डॉ. पाण्डेय ने इसे विद्यालय की बड़ी शैक्षणिक उपलब्धि बताते हुए अन्य छात्र-छात्राओं से भी सफलता के पथ का अनुकरण करने का आह्वान किया।