प्रेम प्रसंग में हत्या: घर के बाहर सो रही मां-बेटी को युवक ने मारी गोली, महिला की मौके पर मौत

ग्वालियर: ग्वालियर जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां अपने घर के बाहर खटिया पर सो रही मां-बेटी पर एक युवक ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। घटना में मां की मौत हो गई है, जबकि बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ग्वालियर के मोहन थाना क्षेत्र में दौरार गांव की है। जहां रज्जो तथा उसकी मां मीरा अपने घर के बाहर खटिया पर सो रहे थे।

इस दौरान एक युवक ने मां-बेटी को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते उन दोनों पर हमला किया है। गोली लगने से मां की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है।युवती ने विष्णु शर्मा नामक युवक पर लगाया गोली मारने का आरोपइधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। जहां जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है। घायल युवती को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है एवं मां के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। घायल युवती ने विष्णु शर्मा नामक एक युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
आरोपी से रज्जो के संबंध
परिजनों का आरोप हैं कि गाँव के विष्णु शर्मा और रज्जो के बीच संबंध रहे हैं और उसी ने रात में आकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। वहीं पुलिस का कहना हैं की रज्जो के गांव के एक युवक विष्णु शर्मा ट्रक चालक से संबंध थे। उसको शक था की रज्जो किसी और से बात करती हैं, इसी बात को लेकर दोनों में रात 3 बजे विवाद चल रहा था। रज्जो की मां ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, इसी बीच विष्णु ने गोलियां चलाना शुरू कर दी। जिससे रज्जो की मां मीरा के सिर में गोली लगी और मीरा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में रज्जो गंभीर रूप से घायल हैं, जिसका इलाज जारी हैं। आरोपी ट्रक चालक विष्णु की तलाश के लिए पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Post

 गौर नदी का प्रवाह हुआ कम

Mon Nov 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जंगली घास और गोबर बन रहा रुकावट जबलपुर: नर्मदा की सहायक नदी कहे जाने वाली गौर नदी का प्रवाह कम होता हुआ नजर आ रहा है। जबलपुर से बरेला रोड के बीच में स्थित गौर नदी के […]

You May Like