कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में इस बार 159 लोगों की हुई सुनवाई

ग्वालियर : जन-सुनवाई में आईं जमीन संबंधी समस्याओं को गंभीरता से लें और समय-सीमा में उनका निराकरण करें। वर्तमान में चल रहे राजस्व महाअभियान 3.0 के दायरे में लेकर भी लोगों की जमीन संबंधी समस्याओं का निराकरण करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में जिले के सभी एसडीएम व राजस्व अधिकारियों को दिए। कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में इस बार 159 आवेदक पहुँचे।

जन-सुनवाई में जमीन संबंधी समस्याओं को लेकर पहुँचे आवेदकों की बात कलेक्टर श्रीमती चौहान एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने ध्यानपूर्वक सुनी। साथ ही उनके आवेदनों पर आवश्यक टीप दर्ज कर समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। जन-सुनवाई में जरूरतमंदों के इलाज की नि:शुल्क व्यवस्था कराई गई। साथ ही विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित आवेदनों को समयबद्ध कार्यक्रम के तहत निराकृत करने की हिदायत विभागीय अधिकारियों को दी गई।

कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में पहुँचे सभी 159 आवेदकों की जिला प्रशासन के अधिकारियों ने एक – एक कर समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के त्वरित निराकरण की प्रक्रिया निर्धारित की। इनमें से 81 आवेदन दर्ज किए गए और शेष 78 आवेदन सीधे ही निराकरण के लिये विभागीय अधिकारियों को दिए गए। जन-सुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व टी एन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने लोगों की समस्यायें सुनीं और समस्याओं के निराकरण की रूपरेखा तय की।

Next Post

खाद पाने के लिए किसानों की उमड़ रही भीड़

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुबह से ही खाद के लिए लग जाती है कतार, ग्रामीण क्षेत्रों में खाद को लेकर भारी किल्लत सीधी : रबी सीजन में बोनी के लिए खाद की व्यवस्था में किसानों का भटकाव बना हुआ है। स्थिति […]

You May Like