लसूडिया में गोलीकांड, अस्पताल छोड़कर फरार हुए आरोपी युवक

शराब पार्टी के दौरान चली गोली, युवती की मौत

रेंट एग्रीमेंट से युवकों की हुई पहचान, की-चेन से पुलिस को मिला पुलिस को सुराग

नव भारत न्यूज

इंदौर. लसूडिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज गोलीकांड की घटना सामने आई है. महालक्ष्मी नगर में 24 वर्षीय युवती को आंख में गोली लगने के बाद कुछ युवक उसे बॉम्बे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान वे उसे छोड़कर फरार हो गए थे. अस्पताल प्रबंधन इसकी सूचना तुरंत पुलिस की दी. पुलिस ने सीसीटीवी और रेंट एग्रीमेंट के आधार पर आरोपियों की तलाश कर तीन को हिरासत में लिया. शाम को इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

महालक्ष्मी नगर में गुरुवार देर रात एक पार्टी के दौरान चली गोली से 24 वर्षीय युवती की मौत हो गई. ग्वालियर में रहने वाली मृतका भावना सिंह अपने दोस्तों के साथ पार्टी में थी, जहां शराब के नशे में हुए विवाद के बाद उसके दोस्त ने कट्टे से गोली चला दी, जो सीधे भावना की आंख में जा लगी. घटना के बाद आरोपी उसे बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन जैसे ही डॉक्टरों ने पूछताछ शुरू की, वे भावना को छोड़कर भाग निकले. इलाज के दौरान भावना ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंची. आरोपी जब युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे थे, तब वे वहां अपनी की-चेन भूल गए. इस की-चेन पर आरआर बिल्डिंग का पता दर्ज था. पुलिस ने इसी के आधार पर जांच शुरू की और महालक्ष्मी नगर स्थित किराए के मकान तक पहुंची, जहां आरोपी ठहरे थे. पुलिस को पता चला कि पांच युवकों ने यह मकान किराए पर लिया था, जिनमें से दो निजी कंपनी में काम करते थे और बाकी छात्र थे. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी किराए की कार से भावना को अस्पताल लेकर पहुंचे थे. घटना के बाद वे कार को निपानिया में छोड़कर भाग गए. कार से खून के धब्बे मिलने के बाद पुलिस ने उसके मालिक जतीन जायसवाल से पूछताछ की, जिसने बताया कि उसने कार आशू यादव को किराए पर दी थी. आशू दतिया का रहने वाला है और इस घटना का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. मामले में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि अब तक तीन आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपी आशू यादव और एक अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने घटनास्थल से देशी कट्टे को भी बरामद किया है, जिससे भावना को गोली मारी गई थी. पुलिस ने मकान मालिक दीपक से भी पूछताछ की, जिसने बताया कि उसने ब्रोकर के जरिए युवकों को 35 हजार महीने पर मकान किराए पर दिया था. पुलिस को पीयूष अवस्थी के नाम पर बना रेंट एग्रीमेंट भी मिला है. सभी आरोपी दतिया, ग्वालियर और सतना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. भावना के परिवार को घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालियर में मातम छा गया. पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही फरार दो युवकों को भी पकड़ने का दावा कर रही है.

चित्र भावना के नाम से… दो हैं…

Next Post

PIC में पेवर ब्लाक,नाली, सड़क निर्माण की दरें स्वीकृत

Fri Mar 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सारनी (मनोज पावर) नगर पालिका परिषद सारनी पीआईसी से अनुशंसित बजट को प्रस्तुत किया जाएगा परिषद के सम्मेलन में, निर्माण कार्यों को तेजी से करने और बंदरों को पकड़ने का अभियान तेजी से करने के निर्देश दिए […]

You May Like

मनोरंजन