साहब… मुझ आदिवासी को मंदिर में दर्शन करने से रोंककर अपमानित किया जाता है

ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की प्रताडऩा से तंग आदिवासी महिला सरपंच ने जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगा आरोपियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग

सीधी : साहब… मुझ आदिवासी को मंदिर में दर्शन करने से रोककर अपमानित किया जाता है। यह फरियाद ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की प्रताडऩा से तंग आदिवासी महिला सरपंच ने पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में करते हुये न्याय की गुहार लगाई और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की।बताते चलें कि जिले में कलेक्टर जन सुनवाई की तरह की पुलिस अधीक्षक सीधी ने नवाचार करते हुए प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 2 बजे से जन सुनवाई का आयोजन कर रहे हैं। जिसमें थाना एवं पुलिस चौकी से न्याय न पाने वाले गरीब हरिजन आदिवासी भारी संख्या में एसपी जन सुनवाई में पहुंचकर अपनी फरियाद सुना रहे हैं।

आज मंगलवार को जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की आदिवासी महिला सरपंच श्रीमती रामकली कोल आधा सैकड़ा अदिवासी महिलाओं के साथ जन सुनवाई में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को अपनी आपबीती सुनाई। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की सरपंच श्रीमती रामकली कोल ने बताया कि मेरे पड़ोसी गांव रैदुअरिया निवासी रामबिहारी पाण्डेय द्वारा मेरे घर में आकर गाली-गलौच की गई एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया गया एवं उनके द्वारा निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाने की धमकी दी गई।

इसी तरह हनुमान प्रसाद मिश्रा एवं उनके पुत्र अनिरुद्ध मिश्रा द्वारा मेरे साथ गाली-गलौच व जातिसूचक गाली दी गई। मुझे मंदिर में दर्शन करने से रोंककर अपमानित किया गया। हनुमान प्रसाद एवं उनके पुत्र द्वारा विकास कार्य नहीं करने दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा 3 अक्टूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक सीधी, पुलिस चौकी पिपरांव में 23 सितम्बर, 10 अक्टूबर, 22 नवम्बर, 25 नवम्बर, 12 दिसम्बर एवं अजाक थाना सीधी में 3 अक्टूबर 2024, 6 दिसम्बर 2024 को दिये जाने के बाद भी आज दिनांक तक आरोपियों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। मुझे रामबिहारी पाण्डेय एवं हनुमान प्रसाद मिश्रा, अनिरुद्ध मिश्रा विगत दो माहों से प्रताडि़त कर रहे हैं और व्हाट्सएप में धार्मिक गु्रप बनाकर हमें बदनाम कर रहे हैं।

सरपंच के साथ आधा सैकड़ा आदिवासी महिलाएं पहुंची
पुलिस अधीक्षक से प्रताडऩा की शिकायत करने पहुंची ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की सरपंच श्रीमती रामकली के साथ इस दौरान श्रीमती बुटान कोल, श्रीमती रैमुन कोल, श्रीमती कलावती कोल, श्रीमती काजल कोल, श्रीमती सावित्री कोल, श्रीमती दुर्गा कोल, श्रीमती सुखियां कोल, श्रीमती राधा कोल, श्रीमती शंकुतला कोल, श्रीमती दुईजी कोल, श्रीमती कली कोल, श्रीमती रधियां कोल, श्रीमती तिजिया कोल, सोनू कोल, प्रभात, प्रभाशंकर, गिरधारी साकेत, सरोज कोल, केशकली कोल, सुनीता कोल, प्रेमलाल साकेत, मुन्ना कोल, सुशील साकेत, बद्री साकेत, रामलाल गोड़ आदि ग्राम कपुरी व आसपास गांव की आधा सैकड़ा आदिवासी महिलाएं मौजूद रहीं।

हांथ-पैर तोडऩे की धमकी दी जाती है: सीमा
जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के वार्ड क्रमांक भरतपुर की जनपद सदस्य श्रीमती सीमा पाण्डेय ने एसपी जन सुनवाई में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने के बाद भी पुलिस के द्वारा आरोपियों पर कोई कार्यवाही न होने की फरियाद सुनाई। उन्होंने कहा कि हनुमान प्रसाद मिश्रा पिता स्व. रामपाल मिश्रा एवं अनिरुद्ध मिश्रा पिता हनुमान प्रसाद मिश्रा के द्वारा मुझे एवं मेरे परिवार को निरंतर गाली दी जाती है एवं हांथ-पैर तोडऩे व खून पीने तक की धमकी दी जाती है। मुझे आसपास के ग्रामीण जनों के द्वारा भी इस बात की जानकारी दी गई है कि हनुमान प्रसाद एवं उनके पुत्र के द्वारा सार्वजनिक रूप से आपको व आपके परिवार को गाली-गलौच देकर अपमानित किया जाता है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा पुलिस चौकी पिपरांव में की गई थी। लेकिन पुलिस के द्वारा आज दिनांक तक संंबंधित व्यक्ति के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई। श्रीमती पाण्डेय ने बताया कि ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की आदिवासी महिला सरपंच के साथ भी हनुमान प्रसाद एवं अनिरुद्ध मिश्रा के द्वारा गाली-गलौच व अपमानित करने, विकास कार्य अवरुद्ध कराने का निरंतर कृत्य किया जा रहा है।

इनका कहना है
जनसुनवाई में आई शिकायत को जांच हेतु संबंधित थाने में जांच हेतु भेजा गया है। जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत होने के पश्चात ही अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित होगी। ्र
अरविन्द श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी
शिकायत जांच हेतु थाने में आने के पश्चात विधि अनुसार शिकायत की जांच कर वरिष्ठ अधिकारियों को जांच प्रतिवेदन भेजा जाएगा।
सुधांशु तिवारी, टीआई, थाना रामपुर नैकिन

Next Post

घंटो लाइन में लगने के बाद भी कई भक्तों को दर्शन नहीं हुए

Wed Dec 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंगलवार को डेढ़ लाख से अधिक भक्त ओंकारेश्वर पहुंचे,आने वाली एक जनवरी तक भक्तों की संख्या काफी रहेगी ओंकारेश्वर: छुट्टियों के चलते तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में इन दिनों भक्तों की अपार भीड़ चल रही है। सोमवार को […]

You May Like

मनोरंजन