सोनी एंटरटेनमेंट का लोकप्रिय शो सीआईडी अब एनीमेशन में होगा प्रसारित

नयी दिल्ली, (वार्ता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने पसंदीदा शो सीआईडी को एनीमेशन के साथ लेकर आ रहा है।

सोनी ये चैनल पर नये युग का नया सीआईडी शो एनीमेशन के साथ प्रसारित होगा। नए युग का नया सीआईडी शो के माध्यम से मिस्ट्री पसंद करने वालों और रोमांच के शौकीनों के लिये सीआईडी नये अंदाज़ में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस शो में एपिक क्राइम-बस्टिंग एनीमेशन की दुनिया देखने को मिलती है।

नए युग का नया सीआईडी शो में पुराने सीआईडी सो के कलाकार इंस्पेक्टर प्रद्युमन, दया, अभिजीत, फ्रेडी और डॉ. सालूंके अपने नए एनीमेटेड रूप में नज़र आयेंगे। चाहे वो दया का डिजिटल फायरवॉल को तोड़ना हो, अभिजीत का दिमाग घुमा देने वाले सुरागों को जोड़ना हो, फ्रेडी का कॉमिक राहत देना हो या सलूंके का भविष्यवादी गैजेट्स बनाना हो, हर एपिसोड में एक्शन और सस्पेंस की भरमार है।

नए युग का नया सीआईडी शो का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे सोनी ये चैनल पर होगा।

Next Post

साइंस - फिक्शन सुपरनेचुरल थ्रिलर ‘बैदा’ शुक्रवार को होगी रिलीज

Thu Mar 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) बैदा एक अनूठी बॉलीवुड साइंस-फिक्शन सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है जो दृश्यम और शैतान-फेम पैनोरमा स्टूडियो द्वारा इस शुक्रवार, 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा रही है। फिल्म को बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश […]

You May Like

मनोरंजन