पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में पोलियो अभियान में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी की गोलीबारी में मौत

इस्लामाबाद, 03 फरवरी (वार्ता) पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार सुबह पोलियो अभियान के दौरान तैनात एक पुलिसकर्मी की अज्ञात आतंकवादियों की गोलीबारी में मौत हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। शिन्हुआ ने जिले के सूत्रों के हवाले से बताया कि यह घटना खैबर जिले में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9:20 बजे हुई, जहां पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को निशाना बनाया गया।
सूत्रों ने बताया कि हमलावर पुलिसकर्मी की बंदूक छीनने के बाद मौके से भाग गए। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि सूत्रों ने संकेत दिया है कि इस क्षेत्र में आतंकवादी समूहों की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिनमें प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े गुट भी शामिल हैं।
पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमले की जांच शुरू हो गई है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को वर्ष 2025 के लिए एक राष्ट्रव्यापी पोलियो विरोधी अभियान की शुरुआत की, जिसमें दक्षिण एशियाई देश से पोलियो बीमारी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए उनकी सरकार के दृढ़ संकल्प की पुष्टि की गयी।

Next Post

ग्राम सभा के आयोजन में लंबित शिकायतें फिर से आई लेकिन निराकरण नहीं हो पा रहा

Mon Feb 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बागली/पीपरी । बागली विकासखंड की दूरस्थ ग्राम पंचायत पिपरी में ग्राम सभा का आयोजन हाट बाजार शेड मे हुआ जिसमें पिपरी क्षेत्र सेजुड़े ग्रामीण जनों के साथ व्यवस्थापक सरपंच मोहनसिंह डाबर,सचिव दीपक मंसौरे, लीलाधर पटेल,अजय जैन,पवन जैन,सुमित […]

You May Like