बागली/पीपरी । बागली विकासखंड की दूरस्थ ग्राम पंचायत पिपरी में ग्राम सभा का आयोजन हाट बाजार शेड मे हुआ जिसमें पिपरी क्षेत्र सेजुड़े ग्रामीण जनों के साथ व्यवस्थापक सरपंच मोहनसिंह डाबर,सचिव दीपक मंसौरे, लीलाधर पटेल,अजय जैन,पवन जैन,सुमित गुप्ता,सतीश अग्रवाल, सागर जाटव,दिनेश गुप्ता,जितेंद्र चौहान,दिलीप साहेब,गंगराड़े सर मातृ शक्तियों एवं अन्य ग्रामीण को जनों की उपस्थिति रही ।
*पटवारी रहेअनुपस्थित*
ग्राम सभा में ग्राम के पटवारी नदारत रही ग्राम सभा में पूर्व सचिव सरपंच के द्वारा अधूरे कार्य हुवे ,इस विषय पर चर्चा की गई। साथ ही नवीन सी सी रोड एवं सफाई व्यवस्था को ले कर रूपरेखा बनाई गई। कृष्णा बाई ने आवेदन दिया कि मेरे बेटे का निधन हो गया था।संबल कार्ड होने के बाद भी सहायता राशि अभी तक नहीं मिली है ।जबकि पहले भी सहायक सचिव को आवश्यक दस्तावेज जमा करा चुकी हु लेकिन बार बार मुझे दस्ता वेजो के लिए परेशान किया जाता है ।में पुनः ग्राम सभा में कागज दे रही हु,जल्द से जल्द शासन की योजन का लाभ मिले सचिव ने कार्य योजना का वाचन किया एवं प्रधानमंत्री आवास की सूची का वाचन किया। पूर्व में अधूरे काम को पूरा कर नवीन कार्य ,एवं पूर्व में पंचायत भवन को तोड़ा गया था ।उसकी सामग्री की राशि भी सरकारी खाते में जमा नहीं की गई सामग्री का पता लगाने की बात ग्रामीण जनों द्वारा सचिव एवं सरपंच से कही गई। पटवारी की अनुपस्थिति के चलते नामांतरण बंटवारे की चर्चा अधूरी रह गई ।