धूमधाम से मना अग्रवाल महासभा का होली मिलन समारोह
ग्वालियर: श्री अग्रवाल महासभा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन जीवायएमसी प्रांगण में किया गया। जिसमें लगभग दस हजार अग्रबंधुओं ने बृज की होली, भजन संध्या और दाल बाटी का आनंद लिया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, अनिल गोयल अल्ली एवं अशोक जैन मौजूद थे।
प्रारंभ में अतिथियों ने महालक्ष्मी जी, जीण माता भवानी एवं महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना कर कार्यक्रमा की शुरूआत की। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि उत्सव हम सबको जोड़कर रखते हैं। आज यहां होली का पर्व विशाल रूप से मनाया जा रहा है इसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। समाज के इस आयोजन में सभी परिवार सहित आए हैं जिससे आने वाले कल में नई पीढ़ी में संस्कार पहुंचने का काम होगा।
साथ ही परंपराएं जीवित ही नहीं पल्लवित होंगी। अतिथियों का स्वागत महासभा के अध्यक्ष अशोक गोयल, स्वागताध्यक्ष आनंद अग्रवाल रंगवाले, नरेन्द्र सिंहल, रवि गुप्ता, तरुण गोयल आदि ने किया। संचालन राकेश अग्रवाल एवं सुनील अग्रवाल सनी ने किया। कार्यक्रम में चेंबर अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल, रवि गर्ग, महेंद्र अग्रवाल, सुरेश बंसल, मोहन गर्ग, अरुण बंसल, हितेंद्र अग्रवाल हीरा, दीपक जैन, नारायण बृजवासी, ज्योति बंसल, संजय सिंहल, ओमप्रकाश लल्ला सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु सपरिवार उपस्थित थे।