आधा दर्जन शराब तस्कर पकड़ाए

जबलपुर: शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आधा दर्जन तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 60 लीटर कच्ची, 69 बाॅटल एवं 114 पाव अंग्रेजी, 472 पाव देशी शराब एवं 1 बुलेरो, 1 एक्सिस वाहन जप्त की गई।गोसलपुर पुलिस ने ग्राम बेला घेराबंदी कर नीरज तिवारी 41 वर्ष निवासी ग्राम बेला को पकड़ा है जिसके कब्जे से एक थैले में 6 कार्टून में कुल 400 पाव देशी शराब कीमती लगभग 40 हजार रूपये की जप्त की गई इसी प्रकार क्राईम ब्राच एवं थाना कुण्डम की टीम द्वारा ग्राम कल्याणपुर आटा चक्की दुकान के पास दबिश दी गयी जहाॅ से विनोद पटैल 35 वर्ष निवासी ग्राम कल्याणपुर को पकड़ा गया दुकान में कुल 6 पेटियों में देशी एवं अंग्रेजी शराब के 246 पाव एवं 9 बोतल रखे मिली।

मझैाली पुलिस ने दोनी के जंगल में कमाच वाली पहाड़िया पकरी के पेड़ के नीचे घेराबंदी कर मान सिंह कुचबंधिया 47 वर्ष निवासी काकरदेही को पकड़ा लगभग 60 लीटर कच्ची शराब जप्त की। बरगी पुलिस ने पुलिस ने बरगी वायपास एनएच 34 रोड़ रेस्ट एरिया के पास नाकबंदी निरेश रजक 22 वर्ष निवासी ग्राम सालीवाड़ा बरगी एवं दीपक रजक 28 वर्ष निवासी ग्राम सालीवाड़ा बरगी के कब्जे से 300 पाव देशी शराब जप्त की।
बोलेरो से ढुल रही थी शराब
पाटन पुलिस ने शहपुरा तरफ से आ रही बुलेरो क्रमांक एमपी 20 जेडपी 8708 को पकड़ा। चालक अनंतराम पटैल 38 वर्ष निवासी एसबीआई चौक के पास विजयनगर के कब्जे से कुल 60 बाटल अंगेजी शराब मय बुलेरो के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Next Post

डीजे बंद करने बोला तो कर दी युवक की हत्या

Sat Mar 15 , 2025
जबलपुर: घमापुर थाना अंतर्गत सिद्धबाबा में होली पर बज रहे डीजे बंद करने का बोलना एक युवक को महंगा पड़ गया। युवक की चाकू से गोद हत्या कर दी गई बताया जाता है कि सिद्धबाबा में होली पर कुछ युवा डीजे लगाकर डांस कर रहे थे तभी सिद्धबाबा चाचा किराना […]

You May Like