देवसर बाजार में हादसा, ट्रैक्टर की टक्कर से दुकानदार की मौत

सिंगरौली। जियावान थाना के समीपी देवसर बाजार शिव मंदिर तिराहा के पास आज अपराह्न 3:30 बजे एक ट्रैक्टर ने तीन वाहनों को टक्कर मार दिया। जिसमें सड़क किनारे फुटपाथ पर मोची का कारोबार करने वाला एक बुजुर्ग एक्सयूवी कार वाहन के चपेट में आ गया और उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वही एक 16 साल की बालिका भी गंभीर रूप से घायल हो गई है।

देवसर बाजार के शिव मंदिर के पास तिराहे पर मोची की दुकान लगाकर कारोबार करने वाला दशमत पिता महावीर साकेत उम्र 80 वर्ष निवासी सुपेला हादसे का शिकार हो गया। जहां बुजुर्ग ने उपचार के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर में दम तोड़ दिया। इधर16 साल की किशोरी बालिका शीलू शाह पिता रामदास शाह निवासी झखरावल गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि एक ट्रैक्टर ईट लेकर जियावन तरफ से आ रहा था तभी एक्सयूवी कार वाहन क्रमांक एमपी 66 जेड सी 4111 को टक्कर मार दिया और एक्सयूवी कार के साथ-साथ स्कॉर्पियो वाहन एवं ऑटो वहां भी चपेट में आया इसी दौरान मोची का दुकान लगाकर बैठा दशमत साहू एक्सयूवी कार के नीचे आ गया और उसे किसी तरह बाहर निकल गया

Next Post

मुर्गा खाने के विवाद में युवक की हत्या, सोनभद्र से धराया आरोपी

Thu Mar 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली। जयंत पुलिस चौकी क्षेत्र के शैलो बस्ती नर्सरी जयंत में एक 35 वर्षीय युवक का शव खुन से लथपथ मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके से वारदात स्थल जयंत पुलिस पहुंच […]

You May Like