दमोह.जिला अस्पताल में हुई दो प्रसूता महिलाओं की मौत के मामले में कांग्रेस कमेटी ने जिला अस्पताल का घेराव कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार की मौजूदगी में सीएमएचओ मुकेश जैन को ज्ञापन सौंपकर जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
समस्त कार्यकर्ता पहले मानस भवन में एकत्रित होकर पहले अस्पताल फिर सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे. बता दें दो दिन पहले गैसाबाद निवासी एक महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई थी. वहीं मगरोन गांव की रहने वाली एक महिला और उसके दो जुड़वा बच्चों की मौत हो गई थी.इधर, कांग्रेस पांच महीने पहले जिला अस्पताल में हुई पांच महिलाओं की मौत की जांच रिपोर्ट पर भी सवाल उठा रही है। उन्होंने इस मामले की दोबारा जांच की मांग की है।
इस बीच
सीएमएचओ जैन ने आश्वासन दिया कि वह एक कमेटी बनाकर दो दिन पहले हुई महिलाओं की मौत के मामले की जांच कराएंगे.उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. उधर,बुधवार रात कलेक्टर ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ राकेश राय की जगह डॉ रविंद्र सिंह ठाकुर को नया सिविल सर्जन बनाया है. हालांकि डॉ राय ने स्वयं ही कुछ दिन पहले इस पद से हटने के लिए कलेक्टर और सीएमएचओ को आवेदन दिया था.