चंबल किनारे ले सकेंगे ऊंट सफारी का लुत्फ

भिंड: चंबल नदी पर पहले पुल नहीं होने से उसे पार करने के लिए ऊंट की मदद ली जाती रही थी। यहां से लोग उत्तर प्रदेश आते जाते थे। पर्यटन विभाग के कैलेंडर में अटेर शामिल होने के चलते यहां ऊंट सफारी का प्रस्ताव शासन को भेजा था। अब नवंबर माह से पर्यटक इस तरह नदी के किनारे सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। दूर-दूर तक फैली रेत, कल-कल करता चंबल का पानी, तेज हवा के झोंके का आनंद पर्यटक कैंपिंग करके ले सकेंगे।

पर्यटन विभाग ने इसकी स्वीकृति दे दी है। वन विभाग की देखरेख में इसको विकसित किया जाएगा। वन मंडलाधिकारी ने बताया कि नवंबर माह से नदी किनारे सफारी शुरू कराए जाने की योजना है। जिले की अटेर तहसील में चंबल नदी किनारे ऐतिहासिक किले के पास ऊंट सफारी शुरू कराए जाने को लेकर जगह चिह्नित की गई है। ऊंट सफारी के साथ-साथ यहां खाने-पीने की चीजों के स्टाल भी लगाए जाएंगे। इस सफारी में सैलानी रात के समय चंबल नदी किनारे रुक कर प्रकृति का आनंद ले सकेंगे।

Next Post

उर्जा मंत्री के सामने रस्सी लेकर पहुंचा ग्रामीण, बोला फांसी लगा लूंगा

Tue Oct 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी: प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उस समय हतप्रभ रह गए जब एक ग्रामीण उनके पास रस्सी लेकर पहुंच गया और बोला मैं फांसी लगा लूंगा। कुछ समय तक तो मंत्री को कुछ समझ में नहीं आया […]

You May Like