मुरैना: जिले की जौरा तहसील के अंतर्गत आरआर रिसोर्ट में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के गोदाम में बुधवार दोपहर आग लग गई। धुएं का गुबार करीब 2 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। मुरैना से दो जबकि जौरा और कैलारस से एक-एक दमकल बुलाई गईं। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया जा सका। गोदाम मुरैना-जौरा रोड पर है। इसमें सीएनजी पाइप लाइन बिछाने में इस्तेमाल होने वाला सामान रखा था।
आग की वजह से दोनों तरफ का यातायात रोक दिया गया था। करीब आधे घंटे बाद ट्रैफिक क्लियर किया गया। जौरा एसडीओपी नितिन बघेल ने बताया कि इलाके में सीएनजी पाइपलाइन बिछाने का काम कर रही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने आर. आर. रिसॉर्ट को किराए पर लिया है। हादसा यहीं हुआ। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुरैना क्षेत्रीय मैनेजर पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि गोदाम के पिछले हिस्से में रखे प्लास्टिक के पाइपों में आग भड़की थी। नुकसान के आंकलन के लिए दिल्ली से एक टीम मुरैना पहुंच रही है।