डायल100 की टीम ने बचाई ट्रक चालक की जान

जसो बस स्टैंड के पास घर मे घुसा ट्रक
सतना।जिले के थाना जसो के अंतर्गत ट्रक अनियंत्रित होकर घर मे टकरा जाने से कैबिन मे फँसे ड्राईवर को, डायल-100 स्टाफ ने बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुँचाया
मिली जानकारी के अनुसार जिला सतना के थाना जसो के अंतर्गत बस स्टैंड के पास ट्रक अनियंत्रित होकर घर मे टकरा जाने से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के कैबिन मे ड्राईवर फँसा हुआ था । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 08 जुलाई को रात्रि 01 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल सतना जिले के जसो थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 स्टाफ आरक्षक संजय यादव एवं पायलट विध्या भास्कर ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि ट्रक अनियंत्रित होकर घर मे टकरा जाने पर ड्राईवर कैबिन मे फँस गया था जिसे डायल-112/100 स्टाफ ने बाहर निकलवाया और एफ़. आर. व्ही वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल नागौद मे भर्ती करवाया। जहाँ घायल ड्राईवर का उपचार किया जा रहा है ।

Next Post

रक्षा का सबसे अच्छा तरीका युद्ध के लिए हमेशा तैयार रहना है: धनखड़

Mon Jul 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 08 जुलाई (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने तेजी से बदलते तकनीकी और भू-राजनीतिक परिदृश्य का उल्लेख करते हुए सोमवार को कहा कि रक्षा का सबसे अच्छा तरीका युद्ध के लिए हमेशा तैयार रहना है। श्री […]

You May Like