जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत प्रभात नगर मेें चाकू-डंडे, रॉड से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक नकुल नुनिया 18 वर्ष मूलत: निवासी ग्राम सहजपुर थाना तेंदुखेड़ा जिला दमोह का प्रभात नगर कठोंदा माढ़ोताल में रहता है। बीती रात 10 बजे वह एंव उसके पिता बच्चूराम नुनिया 45 वर्ष घर में सोने की तैयारी कर रहे थे तभी मोहल्ले के रहने वाले रजीव अपने साथी राजा चौधरी, अंकित चौधरी, मुकेश चौधरी के साथ उसके घर पर आकर कहने लगे कि चाचा कैलाश नुनिया एवं रामा नुनिया को समझाओ मोहल्ले में घूम घूम कर अनाप सनाप बाते करता है इसी बात को लेकर विवाद करते हुए सभी ने चाकू, रॉड, डंडे से हमला करना शुरू कर दिया। हमले में बच्चूराम नुनिया 45 वर्ष को गंभीर चोटें आ गई। बीच बचाव में नकुल को भी चोटें आ गई। आरोपी धमकाते हुए भाग गये। घायलों को तत्काल उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात बच्चूराम नुनिया को डाक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे ने बताया कि पुलिस हत्या का प्रकरण दर्ज कर राजीव उर्फ राजा 21 वर्ष , मुकेश अहिरवार 29 वर्ष, रोहित उर्फ सर्वेश अहिरवार 25 वर्ष, राज अहिरवार 21 वर्ष सभी निवासी प्रभात नगर, 16 वर्षिय विधि विवादित बालक को अभिरक्षा में लेते हुये विवेचना मे लिया गया।