भोपाल, बजट में भोपाल के लिए मेट्रो पोलिटन प्राधिकरण के गठन का प्रावधान किया गया है। इससे भोपाल का योजना के तहत विकास किया जा सकेगा। प्राधिकरण विभिन्न निर्माण एजेंसियों के साथ समन्वय बना कर भोपाल के विकास का काम तेज गति से कर सकेगा। इधर, मंडीदीप,ओबेदुल्लागंज और सीहोर को मिलाकर भोपाल स्टेट कैपिटल रीजन बनाया जायेगा।
मंडीदीप, ओबेदुल्लागंज और सीहोर को मिला कर बनेगा स्टेट कैपिटल रीजन
