अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा। कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी जब्त किए है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने एसपी अजय पांडे के निर्देशन में, एएसपी एवं सीएसपी के मार्गदर्शन में टीआई उमेश कुमार गोल्हानी के नेतृत्व में 11 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली। एक व्यक्ति सोनपूर मल्टी के तरफ कमर मे देशी पिस्टल रखे हुए दिखाई दिया है। जो किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना मिलते ही घटना स्थल सोनपुर मल्टी के समीप एक संदेही को घेरा बंदी कर पकड़ा गया। उसके कब्जे से एक स्टील की देशी पिस्टल जिसमे मैगजीन लगी हुई जब्त की है। वही उसके पास से दो जिंदा कारतूस भी मिले है। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय रघुवंशी पिता सबल सिंह रघुवंशी उम्र 35 साल निवासी ग्राम बतरी थाना चांद बताया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 25(1) (1-क) आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

महत्वपूर्ण भूमिका

आरोपी को पकडने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, सउनि. अमित कुमार यादव, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, प्र. आर. 98 रविन्द्र ठाकुर, आर. 219 विकास बैस, आर. 857 शैलेन्द्र राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाडा द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

Next Post

एचपीसीएल प्लांट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Wed Mar 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रशासन अलर्ट मोड पर ईमेल की सीसी इस्लामाबाद पुलिस को भी भेजी नवभारत न्यूज़   इंदौर. मांगलिया स्थित हिन्दूस्तान पेट्रोलिम कॉर्पोरेशन लिमिटेड प्लांट के आफिस में बुधवार को एक संदिग्ध ईमेल मिलने से सनसनी फैल गई जिसमें […]

You May Like

मनोरंजन