मैहर के रामनगर में दुधमुंहा बच्चा घर में भडक़ी आग से मरा

सतना: पिता मजदूरी करने गया हुआ था, मां हैण्डपंप से पानी भर रही थी और दुधमुहां बच्चा घर के अंदर सो रहा था. लेकिन इसी दौरान घर में अचानक आग भडक़ गई. जिसकी चपेट में आकर मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया.मैहर जिले के रामनगर वार्ड क्र. 5 भीमराव अंबेडकर वार्ड के निवासी नंदलाल बुनकर पेशे से मजदूर हैं. मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अधपका मकान तैयार कर लिया था.

जिसमें वे अपनी पत्नी और 6 माह के बच्चे के साथ किसी तरह गुजर बसर कर रहे थे. लेकिन सोमवार को उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ जो जीवन भर का जख्म दे गया.अबोध बालक दिवांश कमरे में चारपाई पर सो रहा था. बच्चे को सोता देख मां ने घर का कामकाज निबटाना शुरु कर दिया. इसी कड़ी में वह घर के सामने स्थित पार्क में मौजूद हैण्डपंप से पानी भरने के लिए चली गई.

इसी दौरान वहां पर मौजूद कुछ पड़ोसियों ने नंदलाल के घर से धुआं निकलता देखा. आनन-फानन में बाल्टी में पानी भर भर कर फेंकते हुए आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन कमरे में चारपाई पर सोते-सोते ही मासूम दिवांश इस दुनियां को छोडक़र जा चुका था.

Next Post

अमेरिकी सीनेट ने लोरी शावेज-डेरेमर को श्रम मंत्री के रूप में मंजूरी दी

Tue Mar 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन 11 मार्च (वार्ता) अमेरिकी सीनेट ने सोमवार को ओरेगन से पूर्व रिपब्लिकन प्रतिनिधि लोरी शावेज-डेरेमर को श्रम मंत्री के रूप में मंजूरी दी। उच्च सदन ने सुश्री लोरी शावेज डेरेमर के नामांकन को 67-32 मतों से […]

You May Like

मनोरंजन