जिसमें वे अपनी पत्नी और 6 माह के बच्चे के साथ किसी तरह गुजर बसर कर रहे थे. लेकिन सोमवार को उनके साथ एक ऐसा हादसा हुआ जो जीवन भर का जख्म दे गया.अबोध बालक दिवांश कमरे में चारपाई पर सो रहा था. बच्चे को सोता देख मां ने घर का कामकाज निबटाना शुरु कर दिया. इसी कड़ी में वह घर के सामने स्थित पार्क में मौजूद हैण्डपंप से पानी भरने के लिए चली गई.
इसी दौरान वहां पर मौजूद कुछ पड़ोसियों ने नंदलाल के घर से धुआं निकलता देखा. आनन-फानन में बाल्टी में पानी भर भर कर फेंकते हुए आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन कमरे में चारपाई पर सोते-सोते ही मासूम दिवांश इस दुनियां को छोडक़र जा चुका था.