गौ हत्या के आरोपियों के घर तीसरे दिन भी चला प्रशासन का बुलडोजर

6 मकान गिराए, दो एकड़ जगह अतिक्रमण मुक्त

 

नवभारत,न्यूज

दमोह. शहर के सीताबावड़ी इलाके में गर्भवती गाय की हत्या के बाद प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है.रविवार को तीसरे दिन भी आरोपियों अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया.जिसमें करीब 6 मकान गिराए गए. पुलिस, प्रशासन और नगरपालिका,वन विभाग के अधिकारी सुबह 8 बजे ही मौके पर पहुंच गए थे.राजस्व विभाग की टीम की ओर से चिह्नित किए गए सभी अतिक्रमणों को जेसीबी से तोड़ा गया. अब तक दो एकड़ से अधिक सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है. ये अतिक्रमण दमोह-कटनी बाईपास पर प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों के आसपास किए गए थे. बता दें शनिवार को भी इस इलाके में बड़े स्तर पर आरोपियों के घर गिराए गए थे. तहसीलदार मोहित जैन ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले लोग अपने ठिकाने छोड़कर फरार हैं.कोई भी व्यक्ति अपना दावा करने नहीं आ रहा है.भू-माफिया के खिलाफ पुलिस में मामले दर्ज किए जाएंगे.

*अतिक्रमित घर में ही थी गर्भवती गाय की हत्या*

शुक्रवार को सीता बावड़ी क्षेत्र में बदमाशों ने अतिक्रमित घर में एक गर्भवती गाय की हत्या की थी. सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे थे,जहां उन पर गोली भी चलाई गई थी.इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने दमोह बंद करा दिया था.पुलिस ने एक महिला सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.शनिवार को आरोपियों का जुलूस निकाला गया. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहांअधिवक्ताओं ने उन पर हमले का प्रयास किया और सभी ने आरोपियों का केस लड़ने से मना कर दिया. काफी सुरक्षा के बीच सभी को जेल भेज दिया गया.

*रैंप पर चला बुलडोजर*

जो यह रैंप बनाया गया था,यहां वाहन लगाकर मवेशी उतारे जाते थे. आज वन विभाग, पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया.

Next Post

एसबीआई ग्रीन मैराथन दिल्ली में सफलतापूर्वक हुई संपन्न

Sun Mar 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 09 मार्च (वार्ता) एसबीआई ग्रीन मैराथन का पांचवां सत्र रविवार को मिर्ची के सहयोग से राजधानी दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आज यहां सेंट्रल सेक्रेटेरिएट स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित हुई समापन दौड़ को भारतीय स्टेट […]

You May Like

मनोरंजन