गाजा युद्ध विराम वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए इजरायली प्रतिनिधिमंडल जाएगा दोहा

यरूशलम, 09 मार्च (वार्ता) इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि गाजा में संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने और हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए वह सोमवार को कतर की राजधानी दोहा में एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा।

बयान में कहा गया कि इजरायल ने अमेरिका द्वारा समर्थित मध्यस्थता करने वाले देशों के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

इससे पहले कल हमास ने कहा था कि गाजा में युद्धविराम समझौते के दूसरे चरण के लिए वार्ता के सकारात्मक संकेत मिले हैं।

हमास प्रवक्ता अब्दुल लतीफ अल-क़ानू ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि “युद्धविराम समझौते के कार्यान्वयन को अंतिम रूप देने तथा इसके दूसरे चरण के लिए वार्ता आरंभ करने के लिए मिस्र और कतर के मध्यस्थों के प्रयास जारी हैं तथा इस दिशा में सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं।”

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि हमास फिलीस्तीनी जनता की मांगों को पूरा करने के लिए इन वार्ताओं में शामिल होने के लिए तैयार है।

Next Post

कार और बाइक की टक्कर में मां-बेटे खंती में गिरे

Sun Mar 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: सिमरिया टेकरी के पास ग्वालियर हाईवे पर डबरा की तरफ से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में घायल गजेंद्र जाटव […]

You May Like

मनोरंजन